Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Asim Arun said that 7 lakh elderly pensioners increased due to Aadhaar link from bank account

बैंक अकाउंट से आधार लिंक होने पर बढ़े सात लाख बुजुर्ग पेंशनधारक :असीम अरुण

समाज कल्याण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) असीम अरुण ने कहा है कि योजनाओं में पारदर्शिता लाने के लिए तकनीकी को बढ़ावा देने का फायदा पात्रों को मिलने लगा है। वृद्धावस्था पेंशन योजना में आधार लिंक होने

Pawan Kumar Sharma हिन्दुस्तान, लखनऊThu, 23 March 2023 07:26 PM
share Share

समाज कल्याण राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) असीम अरुण ने कहा है कि योजनाओं में पारदर्शिता लाने के लिए तकनीकी को बढ़ावा देने का फायदा पात्रों को मिलने लगा है। वृद्धावस्था पेंशन योजना में आधार लिंक होने के बाद सात लाख बुजुर्गों को फायदा हुआ है। वहीं, आधार लिंक होने से कई इस्तेमाल न होने वाले खातों को भी बंद कर दिया गया है। इसका लाभ 50 लाख से अधिक वरिष्ठ जन उठा रहे हैं। बुजुर्गों के लिए शुरू की गयी एल्डर लाइन को और मजबूत करने का काम समाज कल्याण विभाग द्वारा किया गया है।

असीम अरुण ने सीएम योगी आदित्यनाथ के दूसरे कार्यकाल के एक साल पूरे होने पर यह जानकारी दी है। उन्होंने बताया कि विभाग में पिछले एक साल में तकनीक का भरपूर प्रयोग कर योजनाओं को पारदर्शी बनाने के लिए किया गया जिससे समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को भी आसानी से लाभ मिल सके। आश्रम पद्धति विद्यालयों में टैब और कंप्यूटर लैब से सुसज्जित किया गया, जिससे इनमें पढ़ने वाले बच्चे तकनीक आधारित शिक्षा ले सकें। 

उन्होंने बताया कि रोजगार परक प्रशिक्षण देने के लिए समाज कल्याण विभाग सभी जिलों में अनुसूचित छात्रावासों को प्रतिभा केंद्र के रूप में विकसित कर रहा है। इसके लिए विभिन्न योजनाओं से बजट भी उपलब्ध कराए जा रहे हैं। छात्रावासों को प्रतिभा केंद्र के रूप में विकसित करने के लिए मेस, स्मार्ट क्लास, पुस्तकालय की व्यवस्था की जा रही है। इनको उद्यमिता विकास कार्यक्रमों से जोड़ा जाएगा। एक साल में सात नए एटीएस स्कूल स्वीकृत हुए हैं जबकि 15 का निर्माण कार्य चल रहा है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें