Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़ashraf s brother in law saddam was sent from bareilly to bandayu jail asad s friend s jail also changed

अशरफ के साले सद्दाम को बरेली से बंदायू जेल भेजा गया, असद के दोस्‍त की भी जेल बदली 

अशरफ के साले सद्दाम को बरेली से बदायूं जेल भेज दिया गया है। इसके साथ ही एनकाउंटर में मारे जा चुके असद (अतीक के बेटे) के दोस्‍त आतिन जफर की जेल भी बदल दी गई है। उसे रामपुर जेल भेजा गया है।

Ajay Singh लाइव हिंदुस्‍तान , बरेलीTue, 10 Oct 2023 02:59 PM
share Share
Follow Us on

Umesh Pal Murder Case: माफिया अतीक अहमद के भाई अशरफ के साले सद्दाम को बरेली जेल से बदायूं जेल ट्रांसफर कर दिया गया है। इसके साथ ही एनकाउंटर में मारे जा चुके असद (अतीक के बेटे) के दोस्‍त आतिन जफर की जेल भी बदल दी गई है। असद को रामपुर जेल भेज दिया गया है। बता दें कि सद्दाम और असद दोनों को अशरफ से अवैध मुलाकात के मामले में गिरफ्तार किया गाय था। बरेली जेल पहुंचने के बाद से ही दोनों जेल प्रशासन के लिए सिरदर्द बने हुए थे। हाईप्रोफाइल मामला होने की वजह से दोनों को बरेली जेल की हाई सिक्‍योरिटी बैरक में बंद किया गया था। 

सद्दाम को दिल्‍ली तो आतिन को प्रयागराज से गिरफ्तार किया गया था। मंगलवार को दोनों को बरेली जेल से शिफ्ट कर दिया गया। उमेश पाल हत्‍याकांड के बाद से ही अशरफ का साला सद्दाम फरार था। पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित कर रखा था। पिछले दिनों उसे दिल्ली से गिरफ्तार किया गया।

बताया जा रहा है कि बरेली जेल की हाई सिक्योरिटी बैरक में सद्दाम परेशान था। मानवाधिकारों का हवाला देते हुए उसने अपनी बैरक बदलने की गुहार लगाई थी। वह जेल प्रशासन से खुद को सामान्‍य बैरक में रखने की मांग कर रहा था। अंतत: जेल प्रशासन ने उसे सामान्‍य बैरक में भेजने की बजाए जेल बदली कराना ही बेहतर समझा। 

मिली जानकारी के अनुसार बरेली जेल में सद्दाम के गुर्गे लल्ला गद्दी और फरहाद समेत कई अपराधी बंद हैं। यहां कुछ कर्मचारियों पर भी पहले अशरफ की खातिरदारी का आरोप लगा था। जेल प्रशासन को सद्दाम और आतिन के यहां होने से गिरोह पनपने की आशंका थी। सूत्रों के मुताबिक जेल अधिकारियों और प्रशासन ने इस सम्‍बन्‍ध में शासन को गोपनीय रिपोर्ट भी भेजी थी। इसी आधार पर दोनों की जेल बदली का निर्णय लिया गया। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें