Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़as soon as vehicle is driven fast on road challan will be issued immediately message will be received on mobile

सड़क पर जैसे ही तेज दौड़ाई गाड़ी तुरंत होगा चालान, मोबाइल पर मिलेगा मैसेज 

यदि वाहन स्वामियों ने तेज वाहन का संचालन किया तो अब उनके मोबाइल पर चालान का मैसेज भी पहुंच जाएगा। मुख्य मार्गों पर इंटरसेप्टर की मदद से तेज वाहन चलाने वालों पर शिकंजा कसा जा रहा है।

Ajay Singh हिन्‍दुस्‍तान, हाथरसSat, 27 April 2024 11:54 AM
share Share

Challan for Speeding Vehicle: यदि वाहन स्वामियों ने तेज वाहन का संचालन किया तो अब उनके मोबाइल पर चालान का मैसेज पहुंच जाएगा। हाथरस के मुख्य मार्गों पर इंटरसेप्टर की मदद से तेज वाहन चलाने वालों पर शिकंजा कसा जा रहा है। शुक्रवार को एआरटीओ ने आगरा अलीगढ़ राजमार्ग पर अभियान चलाते हुए तीस वाहनों के चालान काटे।

शासन स्तर से सड़क दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। पूरे साल में 14 हजार से अधिक चालान काटे गए। जिले में ओवर स्पीड पर लगाम लगाने के लिए काफी समय से इंतजाम नहीं थे। इस करण बीते वित्तीय वर्ष में 98 लोगों के चालान काटे गए। शासन स्तर से जिले के एआरटीओ कार्यालय को इंटरसेप्टर दी गई है।

शुक्रवार को इंटरसेप्टर वैन की मदद से एआरटीओ ने आगरा अलीगढ़ मार्ग पर तीस वाहनों के चालान काटे। साथ ही गति को नियंत्रित करने के लिए अभियान लगातार जारी रहेगा।

चालीस मीटर दूर से पता चल जाती है स्पीड
इंटरसेप्टर वैन में वाहनों की गति को परखने के लिए कैमरा लगा हुआ है। यह कैमरा पचास मीटर दूर से वाहन गति को पकड़ लेता है। इसी के साथ अन्य ऑप्शन आते हैं। उनको क्लिक करते हुए चालान की प्रक्रिया को पूरा किया जाता है। वाहन स्वामी के पंजीकृत नम्बर पर चालान का मैसेज पहुंच जाएगा। इस मामले में एआरटीओ नीतू सिंह का कहना है कि इंटरसेप्टर की मदद से तीस वाहनों के चालान किए गए हैं। अभयिान निरंतर जारी रहेगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें