Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Apply for UP Board student scholarship like this time till 30 November

यूपी बोर्ड के छात्र छात्रवृत्ति के लिए ऐसे करें आवेदन, 30 नवंबर तक समय

यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट परीक्षा में सफल मेधावी छात्रवृत्ति के लिए शिक्षा मंत्रालय की वेबसाइट  www.scholarship.gov.in पर 30 नवंबर तक आवेदन कर सकते हैं। 

Deep Pandey हिन्दुस्तान, प्रयागराजSun, 13 Nov 2022 10:15 AM
share Share

यूपी बोर्ड की 2022 इंटरमीडिएट परीक्षा में सफल मेधावी छात्रवृत्ति के लिए शिक्षा मंत्रालय की वेबसाइट www.scholarship.gov.in पर 30 नवंबर तक आवेदन कर सकते हैं। सचिव दिब्यकांत शुक्ल के अनुसार विज्ञान, वाणिज्य व कला वर्ग में क्रमश: 347, 341 व 321 अंक पाने वाले 11460 अभ्यर्थियों को छात्रवृत्ति मिलेगी।

शर्त यह है कि इन मेधावियों ने किसी उच्च शिक्षण संस्थान में नियमित पाठ्यक्रम में प्रवेश लिया हो। संस्थान के स्तर से आवेदन पत्र अग्रसारित करने की अंतिम तिथि 15 दिसंबर है। 2018, 2019, 2020 व 2021 में छात्रवृत्ति पाने वाले मेधावी नवीनीकरण के लिए भी लिए आवेदन कर सकते हैं।
 

अगला लेखऐप पर पढ़ें