Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Apna Dal President Krishna Patel reached Samajwadi Party Office to meet Akhilesh Yadav

गठबंधन में अकेले पड़ती जा रही सपा को मिला अपना दल का साथ, अखिलेश यादव से मिलने पहुंची कृष्णा पटेल

एक के बाद एक छिटक रहे गठबंधन के सहयोगियों के बीच अकेले पड़ते जा रहे अखिलेश यादव को अपना दल का साथ मिला है। बुधवार को अपना दल कमेरावादी की अध्यक्ष कृष्णा पटेल अखिलेश यादव से मिलने पहुंचीं।

Atul Gupta लाइव हिंदुस्तान, लखनऊWed, 3 Aug 2022 08:36 PM
share Share

ओम प्रकाश राजभर के सपा गठबंधन से बाहर होने के बाद अपना दल कमेरावादी की अध्य्क्ष कृष्णा पटेल की अखिलेश यादव से सपा कार्यालय में मुलाकात हुई। जानकारी के मुताबिक दोनों नेताओं के बीच करीब दो घंटे तक बैठक चली। कहा जा रहा है कि दोनों नेताओं ने लोकसभा चुनाव में भी साथ बने रहने के मुद्दे पर चर्चा हुई है। 
हाल में हुए राष्ट्रपति चुनाव में भी अपना दल ने अखिलेश यादव का साथ दिया था वहीं ओपी राजभर ने बीजेपी की तरफ से एनडीए उम्मीदवार और वर्तमान राष्ट्रपति द्रौपर्दी मुर्मू को वोट दिया था।

गौरतलब है कि यूपी में पिछले दिनों सपा के सहयोगी एक के बाद एक अखिलेश यादव को छोड़कर जाते रहे लेकिन अपना दल ने सपा का साथ नहीं छोड़ा और अब खबर है कि जनवादी पार्टी भी अखिलेश के नजदीक आ रही है।  पिछले दिनों जनवादी पार्टी सोशलिस्ट के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय चौहान ने कहा था कि हम अखिलेश यादव के साथ हैं और रहेंगे। उत्तर प्रदेश में सपा के साथ मिलकर पिछला विधानसभा चुनाव लड़ चुकी जनवादी पार्टी- सोशलिस्ट और महाल दल ने चुनाव में अपेक्षित सफलता नहीं मिलने के बाद गठबंधन से नाता तोड़ लिया था। लेकिन माना जा रहा है कि दोनों पार्टियां फिर एक बार अखिलेश यादव से गठबंधन करने की इच्छुक हैं।

पिछले दिनों ओम प्रकाश राजभर की सुभासपा ने समाजवादी पार्टी से गठबंधन तोड़ने का ऐलान किया था। यही नहीं, अखिलेश यादव के चाचा शिवपाल यादव की प्रगतिशील समाजवादी पार्टी ने भी उनसे किनारा कर लिया था। यूपी में अब पूरी कवायद लोकसभा चुनाव को लेकर है। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें