Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Anupriya patel said always respect for mother Krishna Patel she is confused and under pressure

अनुप्रिया बोलीं, मां कृष्णा पटेल के लिए हमेशा आदर, वह दिग्भ्रमित और दबाव में हैं

केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल का कहना है कि उनकी मां कृष्णा पटेल दिग्भ्रमित हैं। उन्होंने मां के दबाव में होने की बात भी कही। अनुप्रिया पटेल ने कहा कि मेरे वोटर पूरी तरह मेरे साथ हैं। पिछले तीन...

Yogesh Yadav लखनऊ लाइव हिन्दुस्तान, Sun, 23 Jan 2022 05:35 PM
share Share
Follow Us on

केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल का कहना है कि उनकी मां कृष्णा पटेल दिग्भ्रमित हैं। उन्होंने मां के दबाव में होने की बात भी कही। अनुप्रिया पटेल ने कहा कि मेरे वोटर पूरी तरह मेरे साथ हैं। पिछले तीन चुनावों की तरह इस बार भी हमारे वोटर हमें ही वोट देंगे। 

एक टीवी चैनल से बातचीत में अनुप्रिया पटेल ने कहा कि मां ने कुछ बातें कही हैं, उनके प्रति हमेशा आदर रहा है और रहेगा। उनका स्थान सबसे ऊंचा है। वह इस समय किसी दबाव में हैं। अनुप्रिया ने कहा कि अपना दल का वोटर पूरी निष्ठा के साथ मेरे साथ खड़ा रहा है। पिछले तीन चुनावों से अपना दल ने हमें वोट दिया है। इस बार भी वोट हमें ही मिलेगा। डोर टू डोर प्रचार पर अनुप्रिया पटेल ने कहा कि अपनी पार्टी को जिताने और प्रत्याशियों को विधायक बनाने के लिए वह कुछ भी करेंगी। 

सीटों की संख्या को लेकर किसी तरह की टिप्पणी से इनकार करते हुए अनुप्रिया ने कहा कि एक बार फिर भाजपा, अपना दल औऱ निषाद पार्टी की सरकार बनेगी।अभी तक अपना दल को मिलने वाली सीटों की संख्या तय नहीं होने पर अनुप्रिया ने गन्ने के रस का उदाहरण देते हुए कहा कि सीटों को लेकर मंथन चल रहा है।

जिस प्रकार गन्ने को मशीन में बार-बार डालकर बढ़िया रस निकाला जाता है। उसी प्रकार भाजपा के साथ बार-बार बैठक हुई है। कई चरण की बातचीत हो गई है। जल्द ही सीटों की घोषणा भी हो जाएगी।  सीटों की संख्या पर अनुप्रिया ने कहा कि पिछली बार से ज्यादा सीटें उन्हें मिलेंगी। 

सपा-रालोद गठबंधन की तरह सिंबल एक पार्टी का और प्रत्याशी दूसरे पार्टी का होने के सवाल पर अनुप्रिया ने कहा कि इस तरह का फार्मूला उन्हें कभी पसंद नहीं रहा है। ऐसे किसी फार्मूले को अपना दल ने स्वीकार नहीं किया है। हम लोग इस तरह के फार्मूले को नहीं अपनाते हैं। सीट हमें मिलेगी तो सिंबल और प्रत्याशी भी हमारा ही होगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें