Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Another reshuffle police department after IPS 11 Deputy Superintendent Police transferred see the list

पुलिस विभाग में फिर फेरबदल, आईपीएस के बाद 11 पुलिस उपाधीक्षकों का तबादला, देखें लिस्ट

यूपी पुलिस विभाग में एक बार फिर बड़ा बदलाव हुआ है। योगी सरकार ने शनिवार सुबह आईपीएस अफसरों के तबादले के बाद शाम को 11 पुलिस उपाधीक्षकों का भी ट्रांसफर कर दिया।

Dinesh Rathour लाइव हिन्दुस्तान, लखनऊSat, 13 July 2024 05:20 PM
share Share

यूपी पुलिस विभाग में एक बार फिर बड़ा बदलाव हुआ है। योगी सरकार ने शनिवार सुबह आईपीएस अफसरों के तबादले के बाद शाम को 11 पुलिस उपाधीक्षकों का भी ट्रांसफर कर दिया। पुलिस उपाधीक्षक अलीगढ़ रहे डॉ. कृष्ण गोपाल सिंह को सीओ महाकुंभ मेला प्रयागराज, बुलंदशहर सीओ वरुण कुमार सिंह को अलीगढ़, जालौन सीओ गिरजा शंकर त्रिपाठी को बुलंदशहर, बिजनौर सीओ अर्चना सिंह को जालौन, मंडलाधिकारी अयोध्या अंजनी कुमार चतुर्वेदी को सीओ बिजनौर, चंदौली सीओ अनिरुद्ध कुमार सिंह को मंडलाधिकारी अयोध्या, बहराइच सीओ राजीव सिसौदिया को चंदौली, आजमगढ़ सीओ एलआईयू प्रद्युम्न कुमार सिंह को बहराइच, पुलिस उपाधीक्षक भ्रष्टाचार निवारण संगठन लखनऊ अंशुमान मिश्रा को प्रयागराज महाकुंभ मेला, इटावा सीओ विवेक जाला को मिर्जापुर, सहायक सेनानायक 43वीं वाहिननी, पीएसी एटा प्रेम कुमार थापा को सीओ इटावा बनाया गया है।

ये भी पढ़ें : UP IPS Transfer: यूपी पुलिस में फेरबदल, 10 आईपीएस का ट्रांसफर, 6 जिलों के एसपी बदले

10 आईपीएस अफसरों का ट्रांसफर

योगी सरकार ने शनिवार को दस आईपीएस अफसरों का तबादला कर दिया। इनमें छह जिलों के एसपी भी बदले गए हैं। जारी आदेश के मुताबिक एटा, हरदोई, गाजीपुर, बिजनौर, शामली और जालौन के पुलिस अधीक्षकों बदला गया है। नई तैनाती में श्याम नारायण सिंह एटा के, अभिषेक बिजनौर के, नीरज कुमार हरदोई के, ईराज राजा गाजीपुर के, आईपीएस रामसेवक गौतम शामली के एसपी बनाए गए हैं। इसके साथ ही लखनऊ और वाराणसी कमिश्नरेट के भी फेरबदल हुए हैं।  

अगला लेखऐप पर पढ़ें