Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Another case of spitting while making roti in restaurant came to light in Meerut accused absconding

Video: मेरठ के रेस्टोरेंट में रोटी बनाते हुए थूकने का एक और मामला, वीडियो वायरल

मेरठ जिले के मवाना इलाके में एक बार फिर थूककर रोटी बनाने का वीडियो वायरल होने से सनसनी फैल गई। पुलिस ने मामले पर संज्ञान लेते हुए मामला दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश कर रही है।

Atul Gupta संवाददाता, मेरठSat, 17 Dec 2022 07:47 PM
share Share


मेरठ के मवाना के एक होटल पर रोटी बनाने वाले द्वारा रोटियों पर थूकने का वीडियो वायरल होने से हड़कंप मचा हुआ है। पुलिस प्रशासन ने मामले में संज्ञान लिया है और मुकदमा दर्ज कर लिया है। साथ ही आरोपी की तलाश की जा रही है।

रोटी बनाने के दौरान उस पर थूकने का वीडियो सोशल मीडिया पर गुरुवार को वायरल हो गया। इस वीडियो को मवाना के एक रेस्टोरेंट का बताया गया है। वीडियो में साफ दिख रहा है कि किस तरीके से रेस्टोरेंट में रोटी बनाने वाला कारीगर रोटी बनाने के बाद उस पर थूक रहा है। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद मवाना थाना पुलिस ने इस वीडियो का संज्ञान लिया। पुलिस ने मामले की जानकारी करने के बाद नगर के मिल रोड स्थित रेस्टोरेंट के कारीगर से पूछताछ की। इसके बाद कारीगर शोएब निवासी मोहल्ला मुन्नालाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। थाना मवाना प्रभारी अजय कुमार का कहना है कि मुकदमा दर्ज कर लिया है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

पहले भी वायरल हुए इस तरह के वीडियो

मेरठ में पूर्व में भी इसी तरह से खाने और रोटियों पर थूकने के वीडियो सामने आ चुके हैं। पूर्व में गढ़ रोड पर एक मंडप और एक होटल में इसी तरह से रोटियों में गंदगी फैलाने की पुष्टि हुई थी। दोनों मामलों में मुकदमे दर्ज किए गए थे। आरोपियों की गिरफ्तारी भी हुई थी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें