Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़amisha patel warrant issued by muradabad court know all about the case

अमीषा पटेल मुश्किल में, फीस लेकर शो न करने के मामले में 5 साल से चल रहा था केस; अब वारंट जारी

फिल्‍म अभिनेत्री अमीषा पटेल के खिलाफ कोर्ट से वारंट जारी हो गया है। फीस लेकर शो न करने के मामले में उनके खिलाफ 5 साल से मुरादाबाद में केस चल रहा है। यह जमानती वारंट इसी केस में जारी हुआ है।

Ajay Singh हिन्‍दुस्‍तान, मुरादाबादWed, 20 July 2022 03:53 PM
share Share
Follow Us on

अभिनेत्री अमीषा पटेल कानूनी तौर पर मुश्किल में पड़ गई हैं। उनके खिलाफ वारंट जारी हो गया है। मुरादाबाद की कोर्ट में पांच साल से उन पर केस चल रहा है। अदालत ने अभिनेत्री के खिलाफ जमानतीय वारंट जारी किया हैं। अमीषा पर रकम लेने के बाद शो न करने को लेकर धोखाधड़ी और गबन का आरोप है।

आरोप है कि फिल्म अभिनेत्री ने इवेंट कंपनी के मालिक से 11 लाख रुपये एडवांस ले लिए, इसके बाद भी वह कार्यक्रम में नहीं आईं। अब इस मामले में 20 अगस्त को सुनवाई होगी। मुरादाबाद के डबल फाटक निवासी पवन कुमार वर्मा ने पांच साल पहले एक शादी समारोह में डांस के लिए अभिनेत्री अमीषा पटेल को बुलाने के लिए एडवांस रकम दी।

इवेंट कंपनी के मालिक राजकुमार गोस्वामी के जरिये अभिनेत्री को बुलाने की बात तय हुई। वादी के अधिवक्ता पंकज शर्मा का कहना है कि 16 नवंबर,17 को समारोह में चार गानों पर डांस के लिए बुलाया गया। अभिनेत्री मुंबई से दिल्ली पहुंच गईं। दिल्ली में फाइव स्टार होटल में वादी से दो लाख रुपये की और मांग की गई। इस पर उसने मना कर दिया, लेकिन आरटीजीएस आदि के माध्यम से दी गई वादी की रकम वापस न हुई तो परिवाद दाखिल किया गया।

यह मामला एसीजेएम-5 की अदालत में चला। 11 फरवरी,19 को अभिनेत्री अमीषा, इवेंट मैनेजर राजकुमार गोस्वामी, अभिनेत्री के निजी सहायक सुरेश परमार और अहमद शरीफ के खिलाफ सम्मन जारी हुए। इस बीच उच्च न्यायालय ने 12 सितंबर, 19 को पत्रावली को शीघ्र निस्तारित करने के आदेश जारी किए। एसीजेएम-5 दानवीर सिंह यादव की अदालत में मंगलवार को बहस हुई।
 

अगला लेखऐप पर पढ़ें