यूपी में भारी बारिश बरपा रही कहर, कन्नौज में दो सगे भाइयों समेत अब तक छह की गई जान
भारी बारिश के बीच कन्नौज के ललकियापुर गांव में जहां एक कच्चा मकान भरभराकर ढह गया और इसमें दो सगे भाइयों की मौत हो गई। वहीं कानपुर के जूही में जलभराव में डूबकर एक युवक के जान गंवाने की खबर है।
Accidents amid heavy rain: यूपी के कई शहरों में भारी बारिश कहर बरपा रही है। कन्नौज, कानपुर, हरदोई, उन्नाव और मुरादाबाद से हादसों की खबरें हैं। कन्नौज के ललकियापुर गांव में एक कच्चा मकान भरभराकर ढह गया और इसमें दो सगे भाइयों की मौत हो गई। कानपुर के जूही में जलभराव में डूबकर एक युवक के जान गंवाने की खबर है। उन्नाव में कच्ची कोठारी गिरने से एक वृद्ध की मौत हो गई जबकि आकाशीय बिजली की चपेट में आकर 125 भेड़ों और पांच बंदरों की जान जाने की भी खबर है। वहीं हरदोई में बारिश के दौरान दीवार गिरने से एक वृद्ध की मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार कन्नौज में रविवार देर शाम मूसलाधार बारिश हो रही थी। इसी दौरान तिर्वा कोतवाली के ललकियापुर गांव में कच्चा मकान भरभरकर ढह गया। मकान के मलबे में दो सगे भाई दब गए। परिजनों दोनों को मलबे से निकालकर मेडिकल कालेज ले गए जहां डॉक्टरों ने उनको मृत घोषित कर दिया।
राम सनेही परिवार के साथ कच्चे मकान में रहता था। रविवार देर शाम उसके दो बेटे 15 साल का अवनीश और 12 साल का आलोक मकान के कमरे में लेटे थे। लगातार मूसलाधार बारिश हो रही थी, इस बीच अचानक मकान छत और दीवारों समेत भरभराकर ढ़ह गया। कमरे में लेटे दोनों भाई मलबे में दब गए। परिजन भागकर मौके पर पहुंचे और किसी तरह मलबा हटाकर दोनों भाइयों को बाहर निकाला।
दोनों को इलाज के लिए मेडिकल कालेज तिर्वा ले जाया गया लेकिन परीक्षण के बाद डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। एक साथ दोनों बच्चों की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। घटना की सूचना पर कोतवाली प्रभारी संतोष कुमार कुशवाहा और नायब तहसीलदार रत्नेश कुमार मौके पर पहुंचे। पुलिस ने दोनो शवों को कब्जे में लेकर मेडिकल कालेज की मोर्चरी में रखवा दिया। इस घटना पर दुख जताते हुए स्थानीय तहसीलदार ने आर्थिक मदद दिलाने का भरोसा दिया है। उधर, कानपुर के जूही से जलभराव में डूबकर एक की मौत हो जाने की खबर है। युवक की अभी तक शिनाख्त नहीं हो सकी है।
लखीमपुर खीरी में भी बारिश के बीच दो कच्चे मकानों की दीवारें भरभराकर गिर गई। मलबे के नीचे दबकर दो महिलाएं जख्मी हुई हैं। उनको मितौली सीएचसी में भर्ती कराया गया है। वहीं लखनऊ के रहीमाबाद में कच्ची दीवार के नीचे दबकर शांति देवी नाम की एक महिला की मौत हो गई।