अमेठी : कार की चपेट में आकर युवक की मौत
अमेठी कस्बे के सरवनपुर मोहल्ला निवासी युवक को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दिया। गंभीर हालत में उसे डाक्टरों ने ट्रामा सेन्टर रेफर कर दिया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। जानकारी के...
Deep Pandey हिन्दुस्तान टीम, अमेठी।Tue, 29 Oct 2019 12:19 PM
अमेठी कस्बे के सरवनपुर मोहल्ला निवासी युवक को तेज रफ्तार कार ने टक्कर मार दिया। गंभीर हालत में उसे डाक्टरों ने ट्रामा सेन्टर रेफर कर दिया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
जानकारी के अनुसार अमेठी कस्बे के मुंशीगंज रोड स्थित सरवनपुर मोहल्ला निवासी 20 वर्षीय शुभम अग्रहरि पुत्र राजू अग्रहरि बीते सोमवार की रात लगभग 11 बजे घर के सामने सड़क पर पटाखा दगा रहा था। इसी बीच मुंशीगंज की तरफ से अा रही तेज रफ्तार कार ने उसे टक्कर मार दिया। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। परिजन उसे सीएचसी ले गए। जहां हालत नाजुक देख डाक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे ट्रामा सेन्टर लखनऊ रेफर कर दिया। जहां इलाज के दौरान शुभम की मौत हो गई। प्रभारी निरीक्षक श्याम सुंदर ने बताया कि परिजनों की तहरीर पर अज्ञात कार चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर चालक की तलाश की जा रही है।
पाएं Lucknow news , Prayagraj News , Varanasi News , Azamgarh News ,Gorakhpur News , Kanpur News , Aligarh News से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में | लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज , एजुकेशन न्यूज़ , धर्म ज्योतिष , राशिफल , और पंचांग पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।