Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Amethi: Bloody conflict in land dispute three killed more than half a dozen serious

अमेठीः भूमि विवाद में खूनी संघर्ष, तीन की मौत, आधा दर्जन से ज्यादा गंभीर

अमेठी में जमीन के विवाद में हुए खूनी संघर्ष में मंगलवार की शाम तीन लोगों की हत्या कर दी गई। दो पक्षों में हुई मारपीट में आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए। मरने वाले तीनों लोग एक ही पक्ष के...

Yogesh Yadav अमेठी हिन्दुस्तान, Tue, 15 March 2022 11:36 PM
share Share

अमेठी में जमीन के विवाद में हुए खूनी संघर्ष में मंगलवार की शाम तीन लोगों की हत्या कर दी गई। दो पक्षों में हुई मारपीट में आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए। मरने वाले तीनों लोग एक ही पक्ष के हैं।  घटना कोतवाली क्षेत्र अमेठी के राजापुर गुंगवाछ गांव में हुई। घटना को लेकर गांव में भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। 

जानकारी के अनुसार गांव निवासी राम दुलारे व संकटा प्रसाद यादव के बीच भूमि विवाद को लेकर तकरार चल रही थी। मंगलवार की देर शाम दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई। इसमें आधा दर्जन से अधिक लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल गौरीगंज रेफर किया गया। 

इनमें संकठा प्रसाद व उनके पुत्र हनुमान तथा अमरेश यादव इलाज के दौरान मौत होने की जानकारी मिली है। इस संबंध में सीओ अमेठी ने बताया कि पुलिस पूरे मामले की जांच पड़ताल कर रही है। दोषियों के विरुद्ध आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें