Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Amethi: 10 injured in road accident two in critical condition Trauma Center Refer

अमेठी : सड़क दुर्घटना में 10 घायल,दो की हालत गंभीर, ट्रामा सेंटर रेफर

अमेठी जिले में मुंशीगंज कोतवाली अन्तर्गत कस्बे के चौराहे पर मुसाफिरखाना की ओर से आ रही बुलेरो रायबरेली की ओर जा रही ट्रक से टकरा गई, दुर्घटना में बुलेरो सवार दस लोग घायल हो गए। घायलों को संजय गांधी...

Deep Pandey हिन्दुस्तान टीम, अमेठी।Wed, 30 Oct 2019 11:51 AM
share Share
Follow Us on

अमेठी जिले में मुंशीगंज कोतवाली अन्तर्गत कस्बे के चौराहे पर मुसाफिरखाना की ओर से आ रही बुलेरो रायबरेली की ओर जा रही ट्रक से टकरा गई, दुर्घटना में बुलेरो सवार दस लोग घायल हो गए। घायलों को संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया। डाक्टरों ने एक बालक और महिला की हालत गंभीर देख ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। पुलिस क्षतिग्रस्त बुलेरो को थाने ले गयी है।

बुधवार को मुसाफिरखाना क्षेत्र के पिंडारा निवासी राकेश कुमार लेखपाल अपने रिश्तेदारों के साथ एक बच्चे का मुंडन कराने विंध्याचल बुलेरो गाड़ी से जा रहे थे। कस्बा चौराहे पर ट्रक से बुलेरो टकरा गयी। गाड़ी पर सवार दस लोग घायल हो गए। घायलों को संजय गांधी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डाक्टरों ने एक बालक और महिला की हालत गंभीर देख दोनों को ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया। पुलिस ने क्षतिग्रस्त बुलेरो को अपने कब्जे में ले लिया है। ट्रक मौके से फरार हो गई है। पुलिस का कहना है कि अभी तक तहरीर नहीं मिली है। तहरीर मिलने पर रिपोर्ट दर्ज की जायेगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें