बरेली के इस स्कूल में बन रही फिल्म, मास्टर साहब बोल रहे, लाइट..कैमरा..एक्शन
बेसिक के शिक्षक अब सिर्फ पढ़ाने का ही काम नहीं कर रहे। राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद ने जागरूकता वीडियो बनवाने शुरू किए हैं। इनकी स्क्रिप्ट लिखने से अभिनय करने तक का कार्य शिक्षक ही कर रहे...
बेसिक के शिक्षक अब सिर्फ पढ़ाने का ही काम नहीं कर रहे। राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद ने जागरूकता वीडियो बनवाने शुरू किए हैं। इनकी स्क्रिप्ट लिखने से अभिनय करने तक का कार्य शिक्षक ही कर रहे हैं। बरेली के दो शिक्षक भी इसमें शामिल हैं।
राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद ने सुरक्षा एवं संरक्षा विषय पर वीडियो निर्माण शुरू किया है। इसके लिए प्रदेश के कुल 10 शिक्षकों का चयन किया गया है। फतेहगंज ब्लॉक के प्राथमिक स्कूल कुरतरा के सहायक अध्यापक अमर कुमार द्विवेदी और क्यारा ब्लॉक के प्राथमिक स्कूल चनेहटा की सहायक अध्यापिका पुष्पा अरुण का नाम भी इसमें शामिल हैं।
दोनों ही इन दिनों शूटिंग करने में व्यस्त हैं। पूरे प्रदेश में कुल 140 स्क्रिप्ट लिखी गईं। ज्वाइंट डायरेक्टर अजय कुमार सिंह ने इनमें से 70 स्क्रिप्ट फाइनल की थी। अभी तक पूरे प्रदेश में 30 वीडियो शूट हो चुके हैं। इनमें से दो बरेली में शूट किए गए हैं। इनमें से एक कोरोना जागरूकता और दूसरा 112 ईमरजेंसी नम्बर को लेकर है।
गांव और स्कूल में की है शूटिंग
शिक्षक अमर कुमार द्विवेदी ने बताया कि कोरोना, सड़क सुरक्षा, साक्षरता, मासिक धर्म, छुआछूत, गंदगी, बाल श्रम, ऑनलाइन ठगी आदि विषयों पर छोटे-छोटे वीडियो तैयार किए जा रहे हैं। बरेली में दो वीडियो शूट हो चुके हैं। इनकी शूटिंग हमने अपने गांव और स्कूल में ही की है।
हर जिम्मेदारी निभा रहे हैं शिक्षक
शिक्षिका पुष्पा अरुण ने बताया कि शिक्षक सिर्फ पठन-पाठन नहीं बल्कि जागरूकता की जिम्मेदारी भी निभा रहे हैं। स्क्रिप्ट लिखने के साथ हम लोग एक्टिंग भी कर रहे हैं। वीडियो तैयार हो जाने के बाद सभी स्कूलों और विभागों को दे दिए जाएंगे। इनको ज्यादा से ज्यादा प्रसारित किया जाएगा।