इलाहाबाद विश्वविद्यालय में एडमिशन, जल्द शुरू होगा रजिस्टेशन; जानें पूरी प्रक्रिया
इलाहाबाद विश्वविद्यालय में इस बार स्नातक के प्रवेश ऑनलाइन मोड में होंगे। एनटीए स्कोर के आधार पर ये दाखिले होंगे। जल्द ही दाखिले के लिए रजिस्ट्रे्शन की प्रक्रिया शुरू होने वाली है।
कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी) की ओर स्नातक प्रवेश परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया गया है। इलाहाबाद विश्वविद्यालय में राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) की ओर से जारी किए गए स्कोर (एनटीए स्कोर) के आधार पर दाखिला होगा। इविवि में इस बार स्नातक में दाखिले भी पूरी तरह ऑनलाइन मोड में होंगे। जल्द ही दाखिले के लिए रजिस्ट्रे्शन की प्रक्रिया शुरू होगी। स्नातक में दाखिले के लिए पोर्टल तैयार किया जा रहा है। यह पोर्टल विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट से लिंक होगा।
सीईयूटी आवेदन के समय इविवि का विकल्प भरने वाले छात्र ही दाखिले के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे। बता दें कि एनटीए ने अपने रिजल्ट में पर्सेंटाइल और एनटीए स्कोर दोनों का उल्लेख किया है। एनटीए स्कोर नार्मलाइजेशन की प्रक्रिया के बाद तैयार किया गया है। इविवि प्रशासन ने स्नातक के सभी पाठ्यक्रमों में एनटीए स्कोर के आधार पर प्रवेश लेने का निर्णय लिया है।
इविवि में प्रवेश प्रकोष्ठ के निदेशक प्रो. आईआर सिद्दीकी ने बताया कि एनटीए की ओर से विस्तृत रिजल्ट मिलने के बाद दाखिले के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया जाएगा। हरेक पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए ऑनलाइन कटऑफ जारी किए जाएंगे। अर्ह अभ्यर्थियों का प्रवेश पूरी तरह ऑनलाइन होगा। फीस भी ऑनलाइन ही जमा कराई जाएगी। उन्होंने बताया कि रजिस्ट्रेशन शुल्क जल्द ही तय कर लिया जाएगा।
इविवि में पहली बार बीएएलएलबी, बीकॉम, बीए, बीएससी, बीएफए, बीपीए में प्रवेश सीयूईटी के तहत लिया जा रहा है। इन पाठ्यक्रमों के इविवि एवं कॉलेजों में तकरीबन 17 हजार सीटों के सापेक्ष प्रवेश होगा। सीयूईटी 2022 की परीक्षाएं 15 जुलाई से 30 अगस्त तक देशभर में आयोजित की गईं थीं। इस साल 14.90 लाख से ज्यादा अभ्यर्थी सीयूईटी के स्नातक प्रवेश परीक्षा में शामिल हुए थे।
संस्थान बीए बीएससी बीकॉम बीएएलएलबी
-इलाहाबाद विश्वविद्यालय 4600 1220 753 150 सीट
-जगत तारन गर्ल्स डिग्री कॉलेज 1456 — 75 —
-एसएस खन्ना गर्ल्स डिग्री कॉलेज 1501 174 188 75 सीट
-राजर्षि टंडन महिला महाविद्यालय 512 150
-श्याम प्रसाद मुखर्जी कॉलेज 461 230 308
-इलाहाबाद डिग्री कॉलेज 2791 173 815
-आर्य कन्या डिग्री कॉलेज 1400 — 295
-सीएमपी डिग्री कॉलेज 3599 1073 674 150 सीट
-ईश्वर शरण डिग्री कॉलेज 1944 550 385 75 सीट