Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Allahabad High Court stays ban on arrest of Ayush son of bjp MP Kaushal Kishore

सांसद कौशल किशोर के बेटे आयुष की गिरफ्तारी पर हाईकोर्ट ने लगाई रोक 

भाजपा सांसद कौशाल किशोर के बेटे आयुष किशोर को लखनऊ हाईकोर्ट से स्टे मिल गया है। हाईकोर्ट ने आयुष की गिरफ्तारी पर फिलहाल रोक लगा दी है। पुलिस ने आयुष और उनके रिश्तेदार आदर्श सिंह के खिलाफ 120बी, 420,...

Dinesh Rathour लाइव हिन्दुस्तान, लखनऊFri, 12 March 2021 03:36 PM
share Share
Follow Us on

भाजपा सांसद कौशाल किशोर के बेटे आयुष किशोर को लखनऊ हाईकोर्ट से स्टे मिल गया है। हाईकोर्ट ने आयुष की गिरफ्तारी पर फिलहाल रोक लगा दी है। पुलिस ने आयुष और उनके रिश्तेदार आदर्श सिंह के खिलाफ 120बी, 420, 505 आईपीसी के तहत एफआईआर दर्ज की थी, जिसमें कथित तौर पर फायरिंग के जरिए झूठे मामलों में बिजनेस पार्टनर्स को फंसाने की साजिश रची गई थी। इसके बाद से आयुष को पुलिस तलाश कर रही थी। आपको बता दें कि कुछ दिन पहले ही आयुष ने इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच में सरेंडर की अर्जी लगाई थी।

अदालत में अर्जी दाखिल करने के दौरान आयुष ने कहा था कि इस मामले में पुलिस उसे बराबर तलाश कर रही है व उसके ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। उसे मारपीट कर जेल भेजना चाहती है। जबकि वह स्वेच्छा से आत्ममसर्पण करना चाहता है। लिहाजा इस संदर्भ में थाने से रिपोर्ट मंगाई जाए।  इस पर थाना मड़ियांव द्वारा भेजी गई रिपोर्ट में कहा गया था कि अभियुक्त इस मामले में वांछित है। यदि आत्मसमर्पण करना चाहता है, तो कोई आपत्ति नहीं है। मामले की अगली सुनवाई 12 मार्च को होगी। शुक्रवार को आयुष द्वारा लगाई गई आत्मसमर्पण की अर्जी की सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट ने गिरफ्तारी पर रोक लगा दी। 

— ANI UP (@ANINewsUP) March 12, 2021

पहले ही सरेंडर करने की कर चुका था घोषणा
आयुष ने पहले ही आत्मसर्पण करने की बात कही थी। आयुष ने कहा था कि मैंने माता-पिता को बहुत कष्ट दिया है। इस लड़की के चक्कर में मैं आ गया। उसने ही मुझ पर हमला किया है। मैने अपने ऊपर हमला नहीं कराया है। घर वालों की मर्जी के बिना मैंने शादी की और जिन्दगी बर्बाद कर ली। उसने नसीहत भी दी कि ऐसी लड़कियों से बचकर रहने की जरूरत है। आयुष ने यह भी आरोप लगाया कि जिस दिन उस पर गोली चली, उस दिन उसे पीटा भी गया था। इसके निशान शरीर पर है। जब वह अस्पताल में था तब पत्नी ने फोन कर धमकाया भी था। 

यह था पूरा मामला
लखनऊ में मड़ियांव छठा मील के पास मंगलवार देर रात भाजपा सांसद कौशल किशोर और विधायक जय देवी के बेटे आयुष किशोर (30) को गोली मारकर बाइक सवार बदमाश फरार हो गए थे। आनन-फानन में घायल को इलाज के लिए ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया था। एडीसीपी उत्तरी प्राची सिंह के अनुसार आयुष रात करीब 2:45 बजे मड़ियांव होकर घर लौट रहा था। छठा मील के पास पहुंचने पर बदमाशों ने फायरिंग कर दी। गोली आयुष के दाहिने हाथ को भेदते हुए निकल गई। एडीसीपी के मुताबिक घायल को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया था।

अगला लेखऐप पर पढ़ें