Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़All schools upto class 8 closed for two days due to cold wave continues in Moradabad

School Closed : मुरादाबाद में शीतलहर जारी, सभी स्कूलों में दो दिन का अवकाश घोषित

मुरादाबाद में रविवार बेहद ठंडा रहा। आसमान दिनभर कोहरे की चादर छाई रही, जिससे धूप के दर्शन नहीं हुए। मुरादाबाद में न्यूनतम तापमान पांच डिग्री सेल्सियस से नीचे पहुंच गया। रामपुर के बिलासपुर में किसान...

Shivendra Singh हिन्दुस्तान टीम, मुरादाबाद।Mon, 13 Jan 2020 08:18 AM
share Share
Follow Us on

मुरादाबाद में रविवार बेहद ठंडा रहा। आसमान दिनभर कोहरे की चादर छाई रही, जिससे धूप के दर्शन नहीं हुए। मुरादाबाद में न्यूनतम तापमान पांच डिग्री सेल्सियस से नीचे पहुंच गया। रामपुर के बिलासपुर में किसान की मौत ठंड लगने से हो गई। कड़ाके की ठंड को देखते हुए मुरादाबाद में आठवीं तक के स्कूलों में दो दिन का अवकाश घोषित कर दिया गया है।

अब यह स्कूल गुरुवार से खुलेंगे। सोमवार और मंगलवार को शीतलहर की वजह से छुट्टी कर दी गई है। जबकि पंद्रह जनवरी को मकरसंक्रांति की छुट्टी कैलेंडर में घोषित है। ऐसे में नर्सरी से आठवीं तक के स्कूल अब गुरुवार से खुलेंगे। जिला विद्यालय निरीक्षक प्रदीप कुमार द्विवेदी ने बताया कि जिलाधिकारी के आदेशानुसार अत्यधिक ठंड और शीतलहर को देखते हुए 13 और 14 जनवरी 2020 को जनपद के सभी विद्यालयों में नर्सरी से लेकर आठवीं तक के छात्र-छात्राओं का शिक्षण कार्य स्थगित रहेगा। शेष कक्षाएं पहले की तरह ही संचालित रहेंगी। इनमें सभी माध्यमिक, राजकीय, वित्तविहीन, सीबीएसई, आईसीएसई, मदरसा और संस्कृत विद्यालय शामिल हैं।

जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी योगेंद्र कुमार ने बताया कि अत्यधिक ठंड और शीतलहर के प्रकोप को देखते हुए जिलाधिकारी के आदेशानुसार बेसिक शिक्षा विभाग के अधीन कक्षा पहली से आठवीं तक के सभी विद्यालयों में 13 और 14 जनवरी का अवकाश घोषित किया गया है। सभी परिषदीय अध्यापक अपने-अपने खंड शिक्षा अधिकारी के संपर्क में रहकर विभागीय कार्यों को पूरा करने में सहयोग करेंगे।

शीतलहर का प्रकोप जारी
मुरादाबाद मंडल में कोहरे के चलते शीतलहर का प्रकोप लगातार जारी है। आसमान में कोहरे की घनी चादर शनिवार देर रात से छाई हुई है। इसके चलते न्यूनतम तापमान 4.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। कोहरे का असर रविवार को भी दिखाई दिया। दिन भर धूप के दर्शन नहीं हुए। इसके चलते अधिकतम तापमान भी 14.2 डिग्री सेल्सियस तक ही पहुंच सका। जिलाधिकारी राकेश कुमार सिंह ने आठवीं तक के स्कूलों में 13 और 14 जनवरी का अवकाश घोषित कर दिया गया है।

रामपुर में शीतलहर चलने से ठिठुरन काफी बढ़ गई है। सुबह से पूर्वाह्न तक और पूरी रात कोहरे की चादर सड़कों पर बिछी होने से सड़क का दिखना भी दुश्वार हो गया है। तीसरे पहर को कुछ देर के लिए सूरज चमका। कड़ाके की ठंड के चलते बिलासपुर क्षेत्र के नरखेड़ा गांव निवासी कुतुबद्दीन अली (70 वर्ष) की ठंड लगने से मौत हो गई।

अमरोहा में हाईवे पर दृश्यता बेहद कम होने के चलते चंद कदम की दूरी तक भी वाहन चालक साफ नहीं देख सके। दिन में भी वाहनों की लाइट जलाकर आगे बढ़ना पड़ा लेकिन रफ्तार कम ही रही। उधर, धूप नहीं निकलने से ठंड का असर भी बढ़ गया। ट्रेन और बसों का संचालन भी कोहरे व ठंड के चलते लगातार गड़बड़ा रहा है।

संभल के लोगों को सर्दी के सितम से राहत नहीं मिली है। लोग कड़ाके की ठंड में दिनभर कांपे। कोहरा छाए रहने से धूप के दर्शन नहीं हुए। न्यूनतम पारा पांच डिग्री सेल्सियस के आसपास रिकार्ड किया गया। लोग अलाव तापकर ठंड से बचते दिखे।

अगला लेखऐप पर पढ़ें