यूपी : उन्नाव सड़क हादसे में जलकर स्वाहा हो गईं शादी की खुशियां, गमगीन माहौल में हुईं सारी रस्में
हरदोई के गांव नईबस्ती में बिल्डिंग मैटेरियल विक्रेता राघवेंद्र मिश्रा की बेटी की शादी की खुशियां भी उन्नाव में हुए हादसे के दौरान जलकर स्वाहा हो गईं। गमगीन माहौल में शादी की रस्में निभाई गईं।...
हरदोई के गांव नईबस्ती में बिल्डिंग मैटेरियल विक्रेता राघवेंद्र मिश्रा की बेटी की शादी की खुशियां भी उन्नाव में हुए हादसे के दौरान जलकर स्वाहा हो गईं। गमगीन माहौल में शादी की रस्में निभाई गईं। सोमवार की सुबह बारात भी जल्द विदा कर दी गई।
राघवेंद्र की बेटी गोल्डी की शादी उन्नाव के पीताम्बर नगर के निवासी ऋषि शुक्ला के साथ तय हुई थी। रविवार रात बारात लेकर दूल्हा व बाराती आ रहे थे। दुल्हन के भाई धीरज मिश्रा ने बताया कि रात करीब 8 बजे बारात सवायजपुर कसबे में पहुंची। वैन बारातियों से रवाना होने के करीब एक घंटे बाद चली थी। दूल्हा ऋषि भी हादसे के वक्त रास्ते में था। सवायजपुर से ही बारातियों ने हादसे की जानकारी वधू पक्ष को दी।
एक झटके में जनातियों में भी गम का माहौल पसर गया। बारातियों की आवभगत की तैयारियों में जुटे परिजनों ने आननफानन में डीजे बंद करा दिया। बच्चों व युवाओं का नाचगाने की जगह शांतिपूर्ण खामोशी छा गई। हंशी खुशी का माहौल एक मोबाइल काल आने के बाद एक झटके में काफूर हो गया। हर किसी के चेहरे पर उदासी नजर आई। हादसे के बारे में लोग जानकारी जुटाते रहे।
इसके बाद विवाह की रस्में रात में जैसे तैसे पूरी कराई गईं। खाना खाने के बाद रात में ही अधिकांश बाराती व रिश्तेदार वपास लौट गए। सुबह 8:30 बजे बारात विदा कर दी गई। पूरे गांव में यही घटना चर्चा का विषय बनी रही। दूल्हे के परिजनों के साथ ही दुल्हन पक्ष व नईबस्ती गांव के लोग भी गमजदा रहे।