अलीगढ़ मर्डर केस: 5 पुलिसकर्मियों पर गिरी गाज, किए गए सस्पेंड
अलीगढ़ के टप्पल में मासूम बच्ची की अपहरण के बाद हत्या के मामले में निवर्तमान थाना प्रभारी समेत पांच पुलिसकर्मियों पर आखिरकार गाज गिर ही गई। हालांकि एसएसपी ने घटना के बाद थाना प्रभारी को लाइन...
अलीगढ़, संवाददाता Fri, 7 June 2019 12:38 PM
अलीगढ़ के टप्पल में मासूम बच्ची की अपहरण के बाद हत्या के मामले में निवर्तमान थाना प्रभारी समेत पांच पुलिसकर्मियों पर आखिरकार गाज गिर ही गई।
हालांकि एसएसपी ने घटना के बाद थाना प्रभारी को लाइन हाजिर कर दिया था। अब गुरुवार देर रात एसएसपी आकाश कुलहरि ने निवर्तमान कोतवाल, व तीन दरोगा और एक कांस्टेबिल को सस्पेंड कर दिया है।
एसएसपी के मुताबिक ढाई साल की बच्ची के अपहरण के बाद उसकी बरामदगी के लिए सार्थक प्रयास नहीं किए गए। अभियुक्तों का पता लगाने के बाद उनकी गिरफ्तारी का भी प्रयास नहीं किया गया।
इन सब लापरवाही को लेकर निवर्तमान प्रभारी निरीक्षण कुशलपाल सिंह, दरोगा सत्यवीर सिंह, अरविंद कुमार, शमीम अहमद व कांस्टेबिल राहुल यादव को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
पाएं Lucknow news , Prayagraj News , Varanasi News , Azamgarh News ,Gorakhpur News , Kanpur News , Aligarh News से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में | लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज , एजुकेशन न्यूज़ , धर्म ज्योतिष , राशिफल , और पंचांग पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।