Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़aktu gave permission to complete engineering program to students who left studies before eight years

AKTU ने लगाई मुहर, आठ साल पहले पढ़ाई छोड़ चुके छात्रों को मिला इंजीनियरिंग पूरा करने का मौका 

आठ साल पहले किन्ही कारणों से इंजीनियरिंग की पढ़ाई छोड़ चुके अभ्यर्थियों को डिग्री पूरी करने का अन्तिम मौका मिलेगा। AKTU ने पढ़ाई बीच में छोड़ने वालों को मौका दिए जाने के प्रस्ताव पर मुहर लगा दी है।

Ajay Singh कार्यालय संवाददाता, लखनऊMon, 2 Jan 2023 03:04 PM
share Share
Follow Us on

आठ साल पहले किन्ही कारणों से इंजीनियरिंग की पढ़ाई छोड़ चुके अभ्यर्थियों को डिग्री पूरी करने का अन्तिम मौका मिलेगा। डा. एपीजे अब्दुल कलाम विवि (एकेटीयू) ने 20 पाठ्यक्रमों की पढ़ाई बीच में छोड़ने वाले अभ्यर्थियों को एक मौका दिए जाने के प्रस्ताव पर मुहर लगा दी है। जिन पाठ्यक्रमों की समय सीमा सत्र 2022-23 में पूरी हो रही हैं उन्हीं के छात्रों को अवसर दिया जाएगा। इस सम्बंध में विवि ने सम्बद्ध कॉलेजों से विवरण लेना शुरू कर दिया है। विश्वविद्यालय के पास कई छात्र-छात्राओं ने कई कारणों से छूटी पढ़ाई को पूरा करने के लिए प्रार्थना पत्र लिखा था। जिसके बाद विश्वविद्यालय ने ये कदम उठाया।

कुलपति प्रो. प्रदीप कुमार मिश्र ने बताया कि सत्र 2022-23 में कई पाठ्यक्रमों को पूरा करने की समय सीमा खत्म हो रही है। कई छात्रों और कॉलेजों से आग्रह किया गया था कि जिनकी पढ़ाई किसी कारण से छूट गई हैं और वे पढ़ाई पूरी करना चाहते हैं तो उन्हें एक मौका और दिया जाए। इसीलिए स्नातक और परास्नातक स्तर छात्रों को अन्तिम मौका दिया जा रहा है। कॉलेजों को ऐसे छात्रों के परीक्षा फार्म भरवाने के निर्देश दिए गए हैं।

फाइनल परीक्षा केन्द्रों की सूची जारी
एकेटीयू ने शनिवार को चार जनवरी से प्रस्तावित विषम सेमेस्टर 2022-23 परीक्षा के लिए फाइनल परीक्षा केन्द्रों की सूची जारी कर दी है। परीक्षा केन्द्रों की प्रस्तावित सूची जारी की गई थी। आपत्तियों के
निस्तारण के बाद फाइनल परीक्षा केन्द्रों की सूची जारी कर दी है।

छात्रों की नहीं छूटेगी परीक्षा
एकेटीयू की विषम सेमेस्टर परीक्षाएं चार से 25 जनवरी तक प्रस्तावित हैं। लेकिन चैलेंज मूल्यांकन और स्पेशल कैरीओवर का रिजल्ट नहीं आने से बड़ी संख्या में छात्र फार्म नहीं भर पा रहे हैं। कुलपति प्रो. पीके
मिश्रा ने कहा कि यदि परिणाम नहीं जारी होता है तो विशेष नियम बनाकर छात्रों को परीक्षा दिलायी जाएगी। किसी भी छात्र की परीक्षा नहीं छूटेगी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें