Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Akhileshs question to the government UP borders sealed for the poor how will they reach their homes

अखिलेश का सरकार से सवाल, गरीबों के लिए सील की यूपी सीमाएं, अपने घर कैसे पहुंचेंगे श्रमिक ?

 सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने यूपी की योगी सरकार पर पैदल या निजी वाहनों से अपने घर जा रहे प्रवासी मजदूरों को रोकने के लिये सीमाएं सील करने का आरोप लगाते हुए कहा कि बिना सड़क के श्रमिक अपने घर कैसे...

Deep Pandey हिन्दुस्तान टीम, लखनऊSun, 17 May 2020 03:59 PM
share Share

 सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने यूपी की योगी सरकार पर पैदल या निजी वाहनों से अपने घर जा रहे प्रवासी मजदूरों को रोकने के लिये सीमाएं सील करने का आरोप लगाते हुए कहा कि बिना सड़क के श्रमिक अपने घर कैसे पहुंचेंगे।

  अखिलेश ने रविवार को ट्वीट किया ''जिस प्रदेश ने देश को महामहिम दिए, प्रधान जी दिए, उस उत्तर प्रदेश ने अपनी सीमाओं को ग़रीबों के लिए सील कर दिया है। बिना सड़क, प्रवासी मज़दूर भला कैसे बिहार, ओडिशा, झारखंड, बंगाल एवं पूर्वोत्तर जाएंगे। ये हवा-हवाई सरकार कोई हवाई मार्ग ही बता दे।''
  उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने केन्द्र सरकार द्वारा विदेश में फंसे भारतीयों को वापस लाने की मुहिम 'वंदे भारत पर कटाक्ष करते हुए कहा ''वंदे भारत में ग़रीब वंदनीय क्यों नहीं हैं?''

— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) May 17, 2020

 आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने राज्य के सीमावर्ती क्षेत्रों में प्रवासी मजदूरों से पैदल, दोपहिया वाहन तथा ट्रक जैसे अवैध एवं असुरक्षित वाहनों से न आने की अपील करते हुए कहा कि ऐसा पाए जाने पर अवैध वाहन को फौरन जब्त कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

 मुख्यमंत्री ने शनिवार रात सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि राज्य के सीमावर्ती क्षेत्रों में कोई भी प्रवासी कामगार पैदल, मोटरसाइकिल अथवा ट्रक आदि अवैध और असुरक्षित वाहनों से न आने पाए। ऐसा पाये जाने पर अवैध वाहन को तत्काल जब्त कर कानूनी कार्यवाही की जाए।

अगला लेखऐप पर पढ़ें