मैनपुरी में वोटिंग के बीच अखिलेश यादव का गंभीर आरोप, चुनाव आयोग सरकार के इशारे पर कर रहा काम
समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव ने मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव में चुनाव आयोग और सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। अखिलेश ने चुनाव आयोग सरकार के इशारे पर काम कर रहा है।
पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने मैनपुरी लोकसभा उपचुनाव में चुनाव आयोग और सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। अखिलेश यादव ने कहा कि चुनाव आयोग सो रहा है, कुछ नहीं देख रहा जो सरकार कहती है करते जा रहे हैं। वह यहां सैफई में वोट डालने के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे।
सपा प्रत्याशी डिंपल यादव के साथ प्रेस कांफ्रेंस में अखिलेश ने कहा कि चुनाव को मॉनिटर आयोग करता है लेकिन इस चुनाव को सरकार मॉनिटर कर रही है। पुलिस और जिला प्रशासन गड़बड़ी कर रहा है, उनके ही बूथ की ईवीएम खराब है, ऐसे ही कई ईवीएम खराब हैं, जिस तरह का काम आयोग कर रहा है ऐसे तो लोकतंत्र खत्म हो जाएगा। अखिलेश ने कहा कि जो भी अधिकारी वोटर को वोट डालने से रोक रहे हैं ऐसे लोगों पर चुनाव आयोग कार्रवाई करे।
भाजपा के लोग सभी हथकंडे अपना रहे हैं कि वोट कम पड़े, लेकिन नेताजी के बाद ये पहला चुनाव है है और लोग पहले से ज्यादा वोट डाल रहे हैं। सपा प्रत्याशी डिंपल यादव की जीत पहले से भी ज्यादा से होगी। चाचा शिवपाल की सिक्योरिटी हटाने से नाराज अखिलेश बोले जिसको चाहते है सिक्योरिटी दे देते हैं, माफिया को सिक्योरिटी दे रखी है। अखिलेश ने अपनी सरकार के काम गिनाते हुए कहा कि भाजपा की सरकार में कोई काम नही हुए, जो भी काम दिखाई दे रहे हैं वे सभी नेता जी ने ही कराए। 2024 के चुनाव में विपक्ष को बहुत तैयारी करनी पड़ेगी, आयोग तो सरकार के इशारे पर काम कर रही है।
नेताजी का है चुनाव : डिंपल
सपा प्रत्याशी डिंपल यादव ने कहा उन्होंने पूरे क्षेत्र में पर प्रचार किया है, ये चुनाव लोग नेताजी का मानकर वोट डाल रहे हैं। ये चनाव जनता और नेताजी का है। इसलिए बड़ी जीत होगी। उन्होंने कहा प्रशासन नही चाहता है कि वोट पड़े, इसलिये सतर्क रहने की जरूरत है।