Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Akhilesh yadav said Kannauj bus accident victim will give 20 lakh if SP government comes

अखिलेश बोले, सपा सरकार आई तो कन्नौज हादसा पीड़ितों को देंगे 20-20 लाख

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव बोले, सपा की सरकार बनेगी तो बस हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को 20-20 लाख देंगे। दो लाख रुपए की सरकार की घोषणा को पूरी मदद नहीं माना जाएगा। सरकार के...

gunateet हिन्दुस्तान टीम, कन्नौजMon, 13 Jan 2020 04:59 PM
share Share
Follow Us on

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव बोले, सपा की सरकार बनेगी तो बस हादसे में मारे गए लोगों के परिजनों को 20-20 लाख देंगे। दो लाख रुपए की सरकार की घोषणा को पूरी मदद नहीं माना जाएगा। सरकार के पास खज़ाना है, रिपए की कमी नहीं है। उन्होंने कहा कि लापता लोगों के लिए सरकार कोई हेल्प लाइन नम्बर जारी करे।

छिबरामऊ के घिलोई में तीन दिन पहले हुए हादसे के पीड़ितों से मिलने के लिए सपा मुखिया अखिलेश यादव सोमवार को यहां पहुंचे। दोपहर ढाई के करीब वो सीधे छिबरामऊ के फायर स्टेशन पहुंचे। यहां व्यवस्था को परखने के बाद वो जीटी रोड स्थित घिलोई पहुंचे। वहां घटनास्थल का मुआयना किया। जली हुई बसों और ट्रक को देखा। मौके पर मौजूद लोगों से भी हादसे से जुड़ी जानकारी ली। वहां से उन्होंने छिबरामऊ 100 बेड हॉस्पिटल का रुख किया। वहां भर्ती पीड़ितों से मुलाकात की।

बस हादसा पीड़ितों से मुलाकात के बाद वह आवास विकास कालोनी पहुंचे जहां एक माह पहले सिलेंडर विस्फोट में छह लोगों की मौत हो गई थी। परिवार से मिलने के बाद वहां से वह तिर्वा मेडिकल कॉलेज णें भर्ती बस हादसा पीड़ितों से भी मुले। अखिलेश यादव के पर पूरा प्रशासनिक अमला सक्रिय है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें