Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Akhilesh Yadav s big allegation regarding Lekhpal recruitment exam one who was caught cheating passed

लेखपाल भर्ती परीक्षा को लेकर अखिलेश यादव का बड़ा आरोप, जिसे नकल करते पकड़ा था उसे पास कर दिया

सपा अध्‍यक्ष अखिलेश यादव ने एक ट्वीट में लिखा कि उत्‍तर प्रदेश सरकार में नकल माफिया का अमृतकाल चल रहा है। लेखपाल भर्ती परीक्षा में जिसे नकल करते हुए पकड़ा गया उसे उत्तीर्ण घोषित कर दिया गया है।

Ajay Singh लाइव हिन्‍दुस्‍तान, लखनऊWed, 3 May 2023 02:32 PM
share Share
Follow Us on

Akhilesh Yadav On Lekhpal Bharti Exam: समाजवादी पार्टी के अध्‍यक्ष अखिलेश यादव ने यूपी की लेखपाल भर्ती परीक्षा को लेकर सवाल खड़े किए हैं। एक ट्वीट के जरिए तंज कसते हुए उन्‍होंने लिखा कि उत्‍तर प्रदेश सरकार में नकल माफिया का अमृतकाल चल रहा है। जिस अभ्यर्थी को नकल करते हुए पकड़ा गया उसे उत्तीर्ण घोषित कर दिया गया है।

बुधवार को किए इस ट्वीट में अखिलेश यादव ने कहा कि यूपी पुलिस ने लेखपाल भर्ती परीक्षा में नक़ल करते हुए जिस महिला अभ्यर्थी को सबूत के साथ पकड़ा था, उसे उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने उतीर्ण घोषित कर दिया है। यह ईमानदार अभ्यर्थियों के साथ अन्याय है। इस मामले की जांच होनी चाहिए और दंडात्मक कार्रवाई भी होनी चाहिए। 

बता दें कि करीब नौ महीने बाद मंगलवार को अधीनस्थ सेवा चयन आयोग द्वारा लेखपाल भर्ती लिखित परीक्षा का परिणाम जारी किया गया था। इसमें 8085 पदों के सापेक्ष 27455 अभ्यर्थी अभिलेख परीक्षा के लिए चयनित घोषित किए गए हैं। 

अखिलेश ने बीएसपी पर बीजेपी से मिलीभगत का लगाया आरोप 
उधर, अखिलेश यादव ने निकाय चुनाव प्रचार के बीच बीएसपी पर बीजेपी से मिलीभगत का आरोप लगाया है। सहारनपुर में पार्टी प्रत्‍याशी का प्रचार करने पहुंचे अखिलेश यादव ने कहा कि चुनाव में बीएसपी से सावधान रहना है। भाजपा के लोग नफरत फैलाने और हिन्दू-मुस्लिम तथा समाज को लड़ाने की राजनीति कर रहे हैं।

उन्‍होंने कहा कि भाजपा के पास जनता को बताने के लिए खुद का कोई काम नहीं है। भाजपा सरकार ने नगरों में समाजवादी पार्टी की सरकार के दौरान हुए विकास कार्यों को रोक दिया। भाजपा सरकार ने शहरों में जन सुविधाएं तक नहीं दे सकी। स्मार्ट सिटी के नाम पर धोखा दिया है। अखिलेश ने कहा कि यह चुनाव शहरी क्षेत्रों में साफ सफाई और जनता की सुविधाओं के लिए है लेकिन मुख्यमंत्री तमंचे की बात करते हैं।

अगला लेखऐप पर पढ़ें