Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Akhilesh Yadav is giving slogans BJP is realizing PDA Omprakash Rajbhar said

अखिलेश यादव तो नारा दे रहे, बीजेपी पीडीए को साकार कर रही है; बोले ओमप्रकाश राजभर

पूर्व कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूपी में योगी आदित्यनाथ की लहर चल रही। उन्होंने कहा कि विपक्ष के लोग पीडीए की बात करते हैं, विपक्ष  सिर्फ बात कर रहा।

Deep Pandey लाइव हिन्दुस्तान, लखनऊThu, 14 Dec 2023 09:28 AM
share Share
Follow Us on

सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और पूर्व कैबिनेट मंत्री ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूपी में योगी आदित्यनाथ की लहर चल रही। आगामी लोकसभा चुनाव में एनडीए चार सौ सीट लेकर तीसरी बार सरकार बनाएगा। वहीं, नरेंद्र मोदी तीसरी बार पीएम बनेंगे। राजभर ने मीडिया से बात करते हुए यूपी मंत्रिमंडल में खुद के शामिल होने का वक्त बताया। वहीं, कई मौजूदा राजनीतिक मामलों पर अपनी बातें कही। उन्होंने कहा कि विपक्ष के लोग पीडीए की बात करते हैं, विपक्ष  सिर्फ बात कर रहा है जबकि एनडीए पीडीए को साकार कर रहा है। 

उन्होंने कहा कि जातीय जनगणना होनी चाहिए, इसकी मांग हमारी पार्टी करती रहेगी। ओमप्रकाश राजभर बुधवार को मुरादनगर स्थित पवनपुरी कॉलोनी में नमक कारोबारी अशोक भइया और सतीश अग्रवाल के यहां पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर रहे थे। उन्होंने कहा कि सपा की प्रदेश में चार बार सरकार बना चुकी है। जब उनकी सरकार होती है तो उनको जातीय जनगणना याद नहीं आती है। सत्ता से बाहर होते ही अखिलेश यादव को जातीय जनगणना की याद आ गई। मध्यप्रदेश में अखिलेश यादव ने भाजपा को जीत दिलाने का काम किया है। सन 2018 के चुनाव में वह सात सीटें पर चुनाव लड़े थे और इस बार 60 सीटों पर।  

लोगों को नरेंद्र मोदी की गारंटी पर भरोसा

ओमप्रकाश राजभर ने कहा कि कांग्रेस सिर्फ बात करती है, जबकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काम करते हैं। आज लोगों को नरेंद्र मोदी की गारंटी पर भरोसा है। प्रदेश नहीं, बल्कि देश में जातीय जनगणना होनी चाहिए। हमारी पार्टी हमेशा जातीय जनगणना की मांग करती रहेगी। उन्होंने कहा कि जिस समय भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मंत्रीमंडल का विस्तार होगा, तब मैं मंत्री बनूंगा। अशोक अग्रवाल उर्फ भइया और सतीश अग्रवाल ने प्रतीक चिह्न देकर उनका स्वागत किया।
 

अगला लेखऐप पर पढ़ें