Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़ajay rai broke his silence on the death of mukhtar ansari said hindu sanskriti is not to comment on dead

मुख्‍तार अंसारी की मौत पर अजय राय ने तोड़ी चुप्‍पी, बोले- जो चला गया उस पर टिप्‍पणी हिन्‍दू संस्‍कृति नहीं

मुख्‍तार अंसारी की मौत पर कांग्रेस अध्‍यक्ष अजय राय ने चुप्‍पी तोड़ी है। अपनी प्रतिक्रिया में उन्‍होंने कहा कि हिंदू संस्‍कृति है कि जो चला गया उसके बारे में कोई भी टिप्‍पणी करना उचित नहीं होता।

Ajay Singh लाइव हिन्‍दुस्‍तान, लखनऊSun, 31 March 2024 01:14 PM
share Share
Follow Us on
मुख्‍तार अंसारी की मौत पर अजय राय ने तोड़ी चुप्‍पी, बोले- जो चला गया उस पर टिप्‍पणी हिन्‍दू संस्‍कृति नहीं

Mukhtar Ansari Death: मुख्‍तार अंसारी की मौत पर कांग्रेस अध्‍यक्ष अजय राय ने चुप्‍पी तोड़ी है। उन्‍होंने कहा कि कोर्ट से हमें जो उम्‍मीद थी वो न्‍याय मिला। कोर्ट ने हम सबके साथ इंसाफ किया है। मैं कोर्ट का आभारी हूं। कांग्रेस अध्‍यक्ष ने कहा कि हिंदू संस्‍कृति है कि जो चला गया उसके बारे में कोई भी टिप्‍पणी करना उचित नहीं होता। इसके साथ ही उन्‍होंने मुख्‍तार की मौत के बाद लग रहे आरोपों की जांच की मांग भी की। 

अजय राय ने कहा कि न्‍यायपालिका ने मेरे भाई की हत्‍या में उन्‍हें आजीवन कारावास दिया। मैं न्‍याय पालिका का आभारी हूं। मुख्‍तार की मौत के बाद उठ रहे सवालों पर अजय राय ने कहा कि न्‍यायिक प्रक्रिया में वहां पर मुख्‍तार की देखभाल करना सरकार की जिम्‍मेदारी थी। सरकार को ध्‍यान देना चाहिए था। जो आरोप लग रहे हैं, सरकार को उन पर ध्‍यान देना चाहिए। उन आरोपों की ठीक से जांच करानी चाहिए। कोर्ट को भी सख्‍त रवैया अपनाना चाहिए। पूरे मामले की जांच होनी चाहिए। 

बता दें कि मुख्‍तार अंसारी को अजय राय के भाई की हत्‍या के मामले में पिछले दिनों दोषी ठहराते हुए आजीवन कारावास की सजा दी गई थी। तीन अगस्त 1991 को अवधेश और उनके भाई अजय वाराणसी के लहुराबीर इलाके में अपने घर के बाहर खड़े थे, तब अवधेश राय को गोलियों से भून दिया गया था। 5 जून, 2023 को वाराणसी की एमपी-एमएलए कोर्ट ने पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय के बड़े भाई अवधेश राय की हत्या के मामले में मुख्‍तार अंसारी को आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें