Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़aiims gorakhpur doctor found corona positive in rishikesh

बीआरडी के बाद कोरोना ने एम्‍स में दी दस्‍तक, ऋषिकेश में संक्रमित मिले एक डॉक्‍टर

गोरखपुर में कोरोना का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। कोरोना वायरस का संक्रमण एम्स कैंपस तक पहुंच गया है। मंगलवार को एम्स में तैनात एक सीनियर डॉक्टर उत्तराखंड के ऋषिकेश में संक्रमित मिले। बताया जा रहा है...

Ajay Singh वरिष्‍ठ संवाददाता , गोरखपुर Tue, 9 June 2020 09:20 PM
share Share

गोरखपुर में कोरोना का ग्राफ तेजी से बढ़ रहा है। कोरोना वायरस का संक्रमण एम्स कैंपस तक पहुंच गया है। मंगलवार को एम्स में तैनात एक सीनियर डॉक्टर उत्तराखंड के ऋषिकेश में संक्रमित मिले। बताया जा रहा है कि वह वहां अपने परिवार को लाने गए थे।

इसके अलावा जिले में पांच नए लोग संक्रमित मिले। बीआरडी मेडिकल कॉलेज में डॉक्टरों के संक्रमित होने का सिलसिला रूक नहीं रहा है। मंगलवार को मेडिकल कॉलेज के चार और डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इनमें तीन गायनी और एक पीडिया विभाग के डॉक्टर है। वहीं, एक युवक उरुवा का रहने वाला व्यक्ति लखनऊ में पॉजिटिव पाया गया है। उसका इलाज केजीएमयू में चल रहा है। इससे पूर्व तीन और डॉक्टर कोरोना संक्रमित मिल चुके हैं। इसके बाद से जिले में मरीजों की संख्या 145 हो गई है। इनमें 53 ठीक हो चुके हैं। आठ की मौत हो चुकी है। जबकि 84 मरीज एक्टिव है। 

बीआरडी मेडिकल कॉलेज के गायनी विभाग के तीन डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव मिले हैं। इनकी उम्र 26, 34, 28 वर्ष है। जबकि पीडिया के महिला डॉक्टर की उम्र 29 साल है। इसके अलावा उरुवा के रहदौली गांव का 55 वर्षीय व्यक्ति लखनऊ में पॉजि‌टिव पाया गया है। वह नोएडा में काम करता था। उसकी तबीयत बिगड़ी तो वह लखनऊ इलाज के ‌लिए आया। लखनऊ के निजी अस्पताल में भर्ती हुआ, जहां उसकी जांच कराई गई तो रिपोर्ट मंगलवार को पॉजिटिव आई। इसके बाद उसे केजीएमयू में भती करा दिया गया है।  इसकी पुष्टि सीएमओ डॉ श्रीकांत तिवारी ने की है। बताया कि एम्स प्रशासन से कोई अधिकृत सूचना अब तक नहीं मिली है। जिले में संक्रमित मरीजों की संख्या 145 हो गई है। इनमें एक्टिव केस 84  है। जबकि 53 ठीक होकर घर जा चुके है। इसके अलावा आठ की मौत हो चुकी है। 

दो जूनियर और एक सीनियर डॉक्टर मिल चुके हैं पॉजिटिव 
बीआरडी मेडिकल कॉलेज के एनेस्थ‌ीसिया के एक स‌ीनियर और एक जूनियर डॉक्टर कोरोना पॉजिटिव मिल चुके हैं। इसके अलावा एक गायनी की जूनियर डॉक्टर भी कोरोना संक्रमित पाई गई है। इसके बाद से दोनों विभागों के डॉक्टरों और स्वास्थ्य कर्मियों की जांच शुरू की गई, तो पॉ‌जिटिव केस सामने आने लगे। मौजूदा समय में बीआरडी में सात डॉक्टर कोरोना वार्ड में भर्ती है। 

संपर्क में आने वालों की तलाश शुरू 
बीआरडी प्राचार्य डॉ. गणेश कुमार ने बताया कि सभी डॉक्टरों के संपर्क में आने वाले लोगों की तलाश शुरू कर दी गई है। विभाग के लोगों के नमूने भी लिए जा रहे हैं। विभाग और वार्ड को सैनेटाइज करा दिया गया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें