मदद मांगने आई युवती ने बुजुर्ग का लिया फोन नंबर, फिर फ्लैट पर बुलाकर किया नंगा, अश्लील वीडियो बनाकर ब्लैकमेल
आगरा में मदद मांगने पहुंची युवती ने बुजुर्ग को हनी ट्रैप में फंसा दिया। बुजुर्ग का फोन नंबर लिया और मीठी-मीठी बातों में फंसा कर अपने फ्लैट पर बुला लिया। यहां नंगा करके उनकी वीडियो बना ली।
आगरा में शाहगंज इलाके के रहने वाले 70 वर्षीय वृद्ध हनी ट्रैप का शिकार हो गए। कालोनी में मदद मांगने आई युवती वृद्ध का मोबाइल नंबर ले गई। उन्हें अपनी बातों के जाल में फंसा लिया। शास्त्रीपुरम में एक फ्लैट पर लेकर गई। पीछे से युवती के साथी भी आ गए, वृद्ध को दबोच लिया। उनके कपड़े उतरवाकर मोबाइल से वीडियो बना ली। धमकी देकर युवती के साथियों ने उनका मोबाइल कब्जे में लेकर अपने खाते में रकम ट्रांसफर कर ली। वृद्ध को ब्लैकमेल कर पांच लाख रुपये मांगे। पीड़ित ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। युवती और उसके साथियों के विरुद्ध सिकदंरा थाने में अभियोग दर्ज किया है।
शाहगंज के रहने वाले वृद्ध ने पुलिस को बताया कि वह सरकारी विभाग से सेवानिवृत्त हैं। एक सितंबर 2023 को कालोनी में लगभग 25 वर्षीय युवती आई। अपनी गरीबी और जरूरत का हवाला देते हुए उनसे पांच हजार रुपये मांगे। मना करने पर कामकाज दिलाने के बहाने उनका मोबाइल नंबर ले लिया। उनसे मोबाइल पर लगातार बात कर अपनी मजबूरी बताने लगी। युवती ने उन्हें अपनी बातों के जाल में फंसा लिया।
वृद्ध के अनुसार युवती ने पांच सितंबर की दोपहर फोन किया। उन्हें शास्त्रीपुरम में अपना फ्लैट दिखाने की कहकर ले गई। कुछ देर बाद ही फोन करके अपने पांच साथियों को फ्लैट पर बुला लिया। युवकों ने अंदर आते ही उनसे मारपीट कर कपड़े उतरवा मोबाइल से वीडियो बना ली। इसे इंटरनेट मीडिया में वायरल करने की धमकी देकर उनका मोबाइल छीन लिया। उससे 19 हजार रुपये ऑनलाइन अपने खाते में ट्रांसफर करा लिए।
वृद्ध के रिश्तेदारों के नंबर भी लिए आरोपियों ने
युवती और उसके साथियों ने वृद्ध के मोबाइल से उनके रिश्तेदारों और मित्रों के नंबर ले लिए। इसके बाद उन्हें फ्लैट से जाने दिया। आरोपियों ने दूसरे दिन से ही ब्लैकमेल कर पांच लाख रुपये मांगने शुरू कर दिए। रकम नहीं देने पर आपत्तिजनक वीडियो रिश्तेदारों की भेजने की धमकी देने लगे।
सिकंदरा थाना प्रभारी आनंद कुमार शाही ने कहा कि वृद्ध की तहरीर पर अज्ञात युवती और उसके साथियों आर्यन सेंगर, रूप किशोर सोलंकी, अनुज शर्मा व चार-पांच अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। आरोपितों का पता लगा उनकी गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है।