300 सीसीटीवी, 700 ऑटो, पांच दिन में ऐसे खोज निकाला ट्रेन से चोरी हुआ गहनों से भरा बैग
जीआरपी ने 300 सीसीटीवी कैमरे और 700 ऑटो की तलाशी लेने के बाद पांच दिन में मामले का खुलासा करते हुए दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया। 22 जून को एयरफोर्स कर्मी की पत्नी का बैग ट्रेन से चोरी हुआ था।
आंध्र प्रदेश एक्सप्रेस के एसी कोच से दिल्ली में तैनात एयरफोर्सकर्मी की पत्नी का आभूषणों से भरा बैग 22 जून को 25-25 हजार के दो इनामी शातिरों ने पार किया था। जीआरपी ने 300 सीसीटीवी कैमरे और 700 ऑटो की तलाशी लेने के बाद पांच दिन में मामले का खुलासा करते हुए दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया।
सोमवार को प्रेसवार्ता में एसपी रेलवे मोहम्मद मुश्ताक ने बताया कि 22 जून को आंध्र प्रदेश एक्सप्रेस में दिल्ली में तैनात एयरफोर्सकर्मी एके मुरली कृष्ण पत्नी व बच्चों के साथ नई दिल्ली की यात्रा के लिए कोच बी-7 में सवार हुए थे। 22 जून को सुबह तड़के करीब 4.45 बजे जब उनकी आंख खुली तो बैग गायब था। जिसमें 6 लाख रुपये के गहने थे। आगरा कैंट उतरकर जीआरपी थाने में मुकदमा दर्ज कराया।
मोहम्मद मुश्ताक ने सीओ जीआरपी नईम खान मंसूरी के नेतृत्व में पांच टीमों का गठन कर चोरी के खुलासे के निर्देश दिए। टीमों ने सीसीटीवी फुटेज खंगालना शुरू किया। पता चला कि दोनों आरोपी भीमसेन और लवकुश कुशवाहा आगरा कैंट स्टेशन से एक ऑटो से बैग लेकर फरार हुए थ।
सीसीटीवी में ऑटो कैद हो गया। लेकिन नंबर ना होने के कारण काफी मशक्कत करनी पड़ी। ऐसे में स्मार्ट सिटी के अंतर्गत लगे सीसीटीवी और शहर में मौजूद कई अन्य सीसीटीवी के फुटेज देखे गए। 300 सीसीटीवी फुटेज देखने के बाद पता चला कि आरोपी भीमसेन और लवकुश कुशवाहा ऑटो के बाद एक बस में बैठे। करीब 700 ऑटो तलाशने के बाद आरोपियों का सुराग मिला।
नामनेर से दोनों अभियुक्तों को दबोचा
सोमवार को जीआरपी ने टैंक चौराहा, नामनेर से दोनों अभियुक्त भीमसेन उर्फ भीमा पुत्र रामकुमार निवासी भिंड और लवकुश कुशवाह पुत्र बलबीर कुशवाह निवासी भिंड को गिरफ्तार कर लिया। पहले से 25-25 हजार रुपये का इनाम है। भीमा पर 14 मुकदमे दर्ज हैं। लवकुश कुशवाहा पर इस वर्ष लड़की को भगा ले जाने का मुकदमा दर्ज था। दोनों की मुलाकात जेल में हुई थी। चोरी आभूषण सहित अन्य सामान भी बरामद किया।
ये माल बरामद किया गया
चार चेन, एक मंगलसूत्र, पांच अंगूठी, दो ब्रेसलेट, दो कंगन, चार जोड़ी टॉप्स, दो जोड़ी पायल, दो जोड़ी बिछवे, दो लॉकेट, तीन मोबाइल फोन।