मरीजों को जाल में फंसा सरकारी की बजाए प्राइवेट अस्पताल पहुंचा देते हैं दलाल, जानिए किसने मांगी पुलिस से मदद
बीआरडी मेडिकल कॉलेज में दलालों का रैकेट सक्रिय हैं। यहां पर एम्बुलेंस चालक भी मरीजों को बरगला देते हैं। मेडिकल कॉलेज से मरीजों को प्राइवेट हॉस्पिटल में पहुंचा दिया जाता है। यह मानना है बीआरडी मेडिकल...
बीआरडी मेडिकल कॉलेज में दलालों का रैकेट सक्रिय हैं। यहां पर एम्बुलेंस चालक भी मरीजों को बरगला देते हैं। मेडिकल कॉलेज से मरीजों को प्राइवेट हॉस्पिटल में पहुंचा दिया जाता है। यह मानना है बीआरडी मेडिकल कॉलेज के प्रशासन का। मेडिकल कॉलेज से संबद्ध नेहरू अस्पताल के प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक डॉ. राजेश राय ने अपर पुलिस महानिदेशक (एडीजी) को इसको लेकर पत्र लिखा है। यह पत्र सोमवार को लिखा गया।
अपने पत्र में प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक ने बताया कि बीआरडी में अक्सर ऐसी घटनाएं सामने आ रही हैं। मरीजों को बरगलाने के लिए दलाल वार्ड में घूमते रहते हैं। चिकित्सालय की इमरजेंसी के बाहर से संस्था के गेट के बाहर तक अक्सर दलालों को देखा जाता है। यह दलाल ही मरीजों और उनके परिजनों को गुमराह कर प्राइवेट नर्सिंग होम ले जाते हैं। जहां पर मरीजों का शोषण होता है। इससे शासन, सरकार व मेडिकल कॉलेज की छवि भी धूमिल होती है।
उन्होंने बताया कि संस्थान के गेट के बाहर भी बड़ी संख्या में प्राइवेट एम्बुलेंस खड़ी रहती हैं। जो कि इसी काम में उपयोग होता है। प्रमुख चिकित्सा अधीक्षक ने इस मामले में एडीजी से व्यक्तिगत रुचि लेने की सिफारिश की। उन्होंने कहा कि संस्थान के मेन गेट से अंदर व बाहर उपस्थित रहने वाले दलालों व प्राइवेट एम्बुलेंस को हटवाने के लिए पुलिस बल तैनात करें। इनके खिलाफ विधिक कार्रवाई की जाए। ताकि इस समस्या पर स्थाई अंकुश लग सके।