Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़After Umesh Pal murder case Asad had asked for help from his uncle in Mauritius secrets were revealed through phone call

उमेश पाल हत्याकांड के बाद असद ने मॉरीशस वाले अंकल से मांगी थी मदद, फोन से खुले राज 

उमेश पाल हत्याकांड के बाद असद ने मॉरीशस वाले अंकल से मदद मांगी थी। पुलिस का शिकंजा कसता देख उसने अंकल से मोबाइल के जरिए संपर्क किया था। उसके मोबाइल से इस राज का पर्दाफाश हुआ है।

Deep Pandey हिन्दुस्तान, प्रयागराजWed, 24 April 2024 09:28 AM
share Share
Follow Us on

उमेश पाल हत्याकांड के बाद माफिया अतीक अहमद के बेटे असद ने मॉरीशस वाले अंकल से मदद मांगी थी। वारदात के बाद पुलिस का शिकंजा कसता देख उसने अंकल से मोबाइल के जरिए संपर्क किया था। उसके मोबाइल से इस राज का पर्दाफाश हुआ है। झांसी में मुठभेड़ में मारे जाने से पहले उसने अंकल से बात कर मदद मांगी थी। आशंका है कि वह वारदात के बाद फरारी काटने के लिए मदद मांग रहा था। यह पता चलने के बाद पुलिस उसके अंकल के बारे में जानकारी जुटा रही है। चर्चा है कि वह प्रयागराज का रहने वाला है।

धूमनगंज में 24 फरवरी 2023 को उमेश पाल की हत्या की गई थी। सीसीटीवी फुटेज में पांच शूटर नजर आए थे। इसमें माफिया अतीक का बेटा असद भी था। फुटेज में वह पिस्टल से फायरिंग करते नजर आ रहा था। फुटेज सामने आने के बाद पुलिस और एसटीएफ शूटरों की तलाश में जुटी थी। 13 अप्रैल को एसटीएफ के साथ मुठभेड़ में असद और गुलाम मारे गए थे। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, असद के मोबाइल की जांच में पता चला था कि उसने मॉरीशस वाले अंकल से संपर्क कर मदद मांगी थी। अब पुलिस मॉरिशस वाले अंकल के बारे में गहनता से जानकारी जुटा रही है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें