उमेश पाल हत्याकांड के बाद असद ने मॉरीशस वाले अंकल से मांगी थी मदद, फोन से खुले राज
उमेश पाल हत्याकांड के बाद असद ने मॉरीशस वाले अंकल से मदद मांगी थी। पुलिस का शिकंजा कसता देख उसने अंकल से मोबाइल के जरिए संपर्क किया था। उसके मोबाइल से इस राज का पर्दाफाश हुआ है।
उमेश पाल हत्याकांड के बाद माफिया अतीक अहमद के बेटे असद ने मॉरीशस वाले अंकल से मदद मांगी थी। वारदात के बाद पुलिस का शिकंजा कसता देख उसने अंकल से मोबाइल के जरिए संपर्क किया था। उसके मोबाइल से इस राज का पर्दाफाश हुआ है। झांसी में मुठभेड़ में मारे जाने से पहले उसने अंकल से बात कर मदद मांगी थी। आशंका है कि वह वारदात के बाद फरारी काटने के लिए मदद मांग रहा था। यह पता चलने के बाद पुलिस उसके अंकल के बारे में जानकारी जुटा रही है। चर्चा है कि वह प्रयागराज का रहने वाला है।
धूमनगंज में 24 फरवरी 2023 को उमेश पाल की हत्या की गई थी। सीसीटीवी फुटेज में पांच शूटर नजर आए थे। इसमें माफिया अतीक का बेटा असद भी था। फुटेज में वह पिस्टल से फायरिंग करते नजर आ रहा था। फुटेज सामने आने के बाद पुलिस और एसटीएफ शूटरों की तलाश में जुटी थी। 13 अप्रैल को एसटीएफ के साथ मुठभेड़ में असद और गुलाम मारे गए थे। पुलिस सूत्रों के मुताबिक, असद के मोबाइल की जांच में पता चला था कि उसने मॉरीशस वाले अंकल से संपर्क कर मदद मांगी थी। अब पुलिस मॉरिशस वाले अंकल के बारे में गहनता से जानकारी जुटा रही है।