Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़After Seven People Tested Positive For Coronavirus Total Covid-19 Patients Number Reach To 16 In Hapur District Of UP Gadh Block Sealed

7 की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर तीर्थनगरी हुई सील, हापुड़ में संक्रमितों की संख्या हुई 16

उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में बुधवार को सात लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके साथ ही जनपद में कोविड-19 संक्रमितों की संख्या बढ़कर 16 तक पहुंच चुकी है। आज आए रिपोर्ट के बाद प्रशासन ने...

Abhishek Tiwari हिन्दुस्तान, हापुड़Wed, 15 April 2020 02:51 PM
share Share
Follow Us on

उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में बुधवार को सात लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इसके साथ ही जनपद में कोविड-19 संक्रमितों की संख्या बढ़कर 16 तक पहुंच चुकी है। आज आए रिपोर्ट के बाद प्रशासन ने हापुड़ जिले की तीर्थनगरी गढ़ को सील कर दिया है। एक ही साथ इतने केस सामने आने के बाद हापुड़ में अब कोरोना हॉटस्पॉट की संख्या बढ़कर 8 हो गई है।

लॉकडाउन-1 के आखिरी दिन जिले में 9 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए थे। अब लॉकडाउन दो के पहले ही दिन सात लोगों में कोविड-19 की पुष्टि के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया है। स्वास्थ्य विभाग की टीम अब पूरी तैयारी से मामले को नियंत्रित करने में जुट गई है। आज आए सात केस गढ़ तहसील के हैं।

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, बुधवार की दोपहर को मेरठ लैब से आई जांच रिपोर्ट में 7 लोगो को कोरोना की पुष्टि हुई है। 7 केस में तीन गढ़ नगर, दो बक्सर, एक राजपुर तथा एक शेरपुर गांव में निकला है। जिस कारण जिले में हॉटस्पॉट 8 हो गए है। गढ़नगर को तीन किमी तक के एरिया में सील कर दिया गया है। जिसके चलते पुरा गढ़ सील हो गया है। डीएम अदिति सिंह मय पुलिस एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम के गढ़ नगर में पहुंच गई है। गढ़ नगर को सेनेटाइज कराया जा रहा है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें