Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़After not getting a job young man first cut his throat with mobile screen and then jumped in front of train

नौकरी न मिलने पर युवक ने उठाया खौफनाक कदम, पहले मोबाइल के स्क्रीन से काटा गला फिर ट्रेन के आगे कूदा

कानपुर से एक दर्दनाक मामला सामने आया है। जहां एक युवक ने नौकरी न मिलने पर पहले मोबाइल तोड़कर उसकी स्क्रीन से अपना गला काट लिया। फिर लहूलुहान हाल में ट्रेन आगे कूद गया।

Pawan Kumar Sharma हिन्दुस्तान, कानपुरSat, 11 Nov 2023 06:35 PM
share Share

यूपी के कानपुर से एक दर्दनाक मामला सामने आया है। जहां जॉब न मिलने पर एक शख्स ने आत्महत्या करनी चाही। दरअसल नौकरी की तलाश में अपने ममेरे भाई के कहने पर आए बिहार का युवक कानपुर आया था। लेकिन जब  उसे नौकरी नहीं मिली तो उसने खौफनाक कदम उठा लिया। हतास होकर सबसे पहले उसने मोबाइल तोड़कर उसकी स्क्रीन से अपना गला काट लिया। फिर लहूलुहान हाल में प्लेटफॉर्म पर ट्रेन आता देख उसके आगे कूद गया। 

गनीमत यह रही कि आस-पास खड़े वेंडरों ने ट्रैक से उतारकर ट्रेन आने के पहले ही बचा लिया। वहीं रेलवे के डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार करके उर्सला अस्पताल भेज दिया। दूसरी ओर युवक ममरे भाई द्वारा फोन पर रिस्पांस न करने से भी काफी आहत था। आरपीएफ दरोगा असलम ने बताया कि शुक्रवार को उसे अस्पताल में भर्ती कार दिया गया। वह काफी तनाव में था। हालांकि फिलहाल वह खतरे से बाहर है। 

आरपीएफ को घरवालों ने बताया कि बिहार के अररिया जिला का रहने वाला 23 साल का मोहम्मद शानू पिछले कई महीनों से नौकरी की तलाश में भटक रहा था। दो दिन पहले वह ममेरे भाई के कहने पर कानपुर आ गया। गुरुवार शाम वह कानपुर सेंट्रल पहुंचा। जहां उसने ममरे भाई को फोन किया तो उसने जवाब दिया कि यहां काम नहीं मिलेगा। खुद के साथ धोखे से आहत होकर वह स्टेशन पर ही घूमता रहा। फिर आधी रात उसने सीढ़ियों के नीचे बैठकर अपना मोबाइल तोड़ दिया। इसके बाद गर्दन पर मोबाइल के स्क्रीन की कांच से हमला किया और फिर ट्रेन के आगे कूद गया। ये देख वहां मौजूद वेंडरों ने आनन-फानन में ट्रैक से उसे ऊपर उठाया। 

अगला लेखऐप पर पढ़ें