Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़After killing his daughter-in-law he hanged himself too brother-in-law explained the reason in a 9-page suicide note

बहू की हत्या के बाद खुद भी लगा ली फांसी, जेठ ने 9 पन्ने के सुसाइड नोट में बताई वजह

उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में बहू की हत्या करने के बाद जेठ ने भी फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। जेठ ने नौ पन्नों का एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है, जिसमें कलह की वजह से परिवार की बर्बादी की बात लिखी है।

Deep Pandey हिन्दुस्तान, कानपुरThu, 27 June 2024 09:28 AM
share Share
Follow Us on

कानपुर में सेन पश्चिम पारा के आजाद नगर में घरेलू कलह से परेशान युवक ने छोटे भाई की पत्नी की हत्या कर खुद भी जान दे दी। बुधवार सुबह छोटा भाई जम्मू से लौटा तो घटना का खुलासा हुआ। जेठ ने नौ पन्नों का एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है, जिसमें कलह की वजह से परिवार की बर्बादी की बात लिखी है। उसने फांसी लगाने से पहले एक वीडियो भी रिकॉर्ड किया, जिसमें पूरा घटनाक्रम बताते हुए भाई से गुजारिश की है कि वह अपनी भाभी से शादी कर ले। फोरेंसिक टीम ने मौके से फिंगरप्रिंट समेत तमाम सबूत उठाए हैं।

32 वर्षीय कुलदीप ऑटो चलाता था। बुधवार को कुलदीप और उसके छोटे भाई अशोक की पत्नी 26 वर्षीय मीनू का शव एक ही कमरे में मिला। कुलदीप ने पहले मीनू को मौत के घाट उतारा और फिर खुद फांसी लगाकर जान दे दी। छोटा भाई अशोक वैष्णोदेवी दर्शन कर बुधवार दोपहर को लौटा तब घटना की जानकारी हुई। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एडीसीपी साउथ अंकिता शर्मा ने महिला के शव के पास से सुसाइड नोट बरामद किया। इसके बाद मृतक कुलदीप के मोबाइल से पुलिस ने आखिरी वीडियो भी रिकवर कर लिया। वहीं, मृतका मीनू के परिजनों ने ससुराल वालों पर दहेज हत्या का आरोप लगाया है।

एडीसीपी साउथ अंकिता शर्मा ने बताया कि वीडियो और सुसाइड नोट की फोरेंसिक जांच कराई जाएगी। हैंडराइटिंग मिलान के लिए सरकारी दस्तावेज लिया जाएगा। मृतका के परिजन जो भी तहरीर देते हैं उसके अनुसार जांच कर कार्रवाई की जाएगी।
 

अगला लेखऐप पर पढ़ें