बहू की हत्या के बाद खुद भी लगा ली फांसी, जेठ ने 9 पन्ने के सुसाइड नोट में बताई वजह
उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले में बहू की हत्या करने के बाद जेठ ने भी फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। जेठ ने नौ पन्नों का एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है, जिसमें कलह की वजह से परिवार की बर्बादी की बात लिखी है।
कानपुर में सेन पश्चिम पारा के आजाद नगर में घरेलू कलह से परेशान युवक ने छोटे भाई की पत्नी की हत्या कर खुद भी जान दे दी। बुधवार सुबह छोटा भाई जम्मू से लौटा तो घटना का खुलासा हुआ। जेठ ने नौ पन्नों का एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है, जिसमें कलह की वजह से परिवार की बर्बादी की बात लिखी है। उसने फांसी लगाने से पहले एक वीडियो भी रिकॉर्ड किया, जिसमें पूरा घटनाक्रम बताते हुए भाई से गुजारिश की है कि वह अपनी भाभी से शादी कर ले। फोरेंसिक टीम ने मौके से फिंगरप्रिंट समेत तमाम सबूत उठाए हैं।
32 वर्षीय कुलदीप ऑटो चलाता था। बुधवार को कुलदीप और उसके छोटे भाई अशोक की पत्नी 26 वर्षीय मीनू का शव एक ही कमरे में मिला। कुलदीप ने पहले मीनू को मौत के घाट उतारा और फिर खुद फांसी लगाकर जान दे दी। छोटा भाई अशोक वैष्णोदेवी दर्शन कर बुधवार दोपहर को लौटा तब घटना की जानकारी हुई। पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एडीसीपी साउथ अंकिता शर्मा ने महिला के शव के पास से सुसाइड नोट बरामद किया। इसके बाद मृतक कुलदीप के मोबाइल से पुलिस ने आखिरी वीडियो भी रिकवर कर लिया। वहीं, मृतका मीनू के परिजनों ने ससुराल वालों पर दहेज हत्या का आरोप लगाया है।
एडीसीपी साउथ अंकिता शर्मा ने बताया कि वीडियो और सुसाइड नोट की फोरेंसिक जांच कराई जाएगी। हैंडराइटिंग मिलान के लिए सरकारी दस्तावेज लिया जाएगा। मृतका के परिजन जो भी तहरीर देते हैं उसके अनुसार जांच कर कार्रवाई की जाएगी।