मुख्तार अंसारी की मौत के बाद जज के साथ सीतापुर जेल पहुंचे डीएम-एसपी, बैरक खंगाली, खानपान की ली जानकारी
मुख्तार अंसारी की मौत के बाद जिले के अधिकारियों समेत जेल प्रशासन के अधिकारी अलर्ट हो गए हैं। शुक्रवार जिला जज मनोज कुमार तृतीय, जिलाधिकारी अनुज सिंह, पुलिस अधीक्षक जिला जेल सीतापुर पहुंचे।
मुख्तार अंसारी की मौत के बाद जिले के अधिकारियों समेत जेल प्रशासन के अधिकारी अलर्ट हो गए हैं। शुक्रवार जिला जज मनोज कुमार तृतीय, जिलाधिकारी अनुज सिंह, पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र जिला जेल सीतापुर पहुंचे। जेल में बंदियों के बारे में जांच पड़ताल की। खासतौर हाई प्रोफाइल और विशिष्ट सुरक्षा बैरक में बंद बंदियों और कैदियों के बारे में जानकारी ली। आजम खान सीतापुर जेल में ही बंद हैं। अधिकारियों ने मेस का भी निरीक्षण किया। हाईप्रोफाइल बंदियों के हाई सिक्योरिटी बैरक खंगाले गए हैं। आजम खान हाई सिक्योरिटी बैरक में ही बंद हैं।
जिला जज समेत अन्य अफसरों ने जेल मैनुअल और मानवाधिकार के पहलू से उन बंदियों, कैदियों के बारे में भी जानकारी ली जो इलाज करा रहे हैं या वह किसी बीमारी से पीड़ित हैं और उनका इलाज चल रहा है। जो जमानत नहीं करा पा रहे हैं सजा पूरी कर चुके हैं। हालांकि जेल प्रशासन के अधिकारी, जिला कारागार के निरीक्षण का सामान्य एवं रूटीन बता रहे हैं। जेल अधिकारियों ने कहा कि शासन का किसी तरह विशेष आदेश-निर्देश के तहत निरीक्षण नहीं किया गया है। पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र ने कहा है कि पहले से तय कार्यक्रम के तहत यह रूटीन निरीक्षण था। इसका किसी घटनाक्रम से लेना देना नहीं है। निरीक्षण में कहीं भी किसी तरह आपत्तिजनक सामग्री नहीं मिली है।