यूपी में एक दिन की राहत के बाद फिर कोरोना ने डराया, 17 हजार से ज्यादा नए केस मिले
यूपी में कोरोना ने एक बार फिर डराया है। दो दिनों तक आकड़े स्थिर होने और मंगलवार को घटने के बाद कोरोना के नए मामले फिर से बढ़ गए हैं। बुधवार को पिछले 24 घंटे में 17 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं।...
यूपी में कोरोना ने एक बार फिर डराया है। दो दिनों तक आकड़े स्थिर होने और मंगलवार को घटने के बाद कोरोना के नए मामले फिर से बढ़ गए हैं। बुधवार को पिछले 24 घंटे में 17 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं। इससे पहले मंगलवार को 14 हजार 803 और सोमवार को 15622 मामले सामने आए थे।
बुधवार को 17 हजार 776 मामले सामने आए। नए मामलों के साथ ही यूपी में एक्टिव केस 98 हजार 238 हो गए हैं। इससे पहले स्वास्थ्य विभाग की तरफ से मंगलवार को जारी रिपोर्ट में बताया गया था कि 12 लोगों की कोरोना से मौत भी हुई है। लखनऊ, मेरठ, मुरादाबाद, मथुरा, हरदोई, गाजीपुर, देवरिया, अंबेडकर नगर, पीलीभीत, जालौन, श्रावस्ती तथा महोबा जिलों में एक-एक मरीज की जान गई थी। राज्य में अब तक कोरोना से 22,984 लोगों की मौत हो चुकी है।
ज्यादातर नए मामले राजधानी लखनऊ के साथ ही पश्चिमी यूपी और एनसीआर के जिलों से आ रहे हैं। लखनऊ में मंगलवार को 2 हजार 173 नए मामले सामने आए। इसके अलावा गौतमबुद्ध नगर में 1,262 और गाजियाबाद व मेरठ में 909-909 नए मरीज सामने आए।
24 घंटों के दौरान राज्य में 20,191 मरीज ठीक भी हुए हैं। प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान 2,08,308 नमूनों की जांच की गई। प्रदेश में अब तक 9,67,42,842 नमूनों की जांच की जा चुकी है। वहीं वैक्सीनेशन के बारे में बताया गया कि अब तक 45 प्रतिशत किशोरों को वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है। वहीं बूस्टर डोज भी लगातार लगाए जा रहे हैं। अब तक बूस्टर डोज के लिए चयनित लोगों में से 40 प्रतिशत को यह दी जा चुकी है।