आठ माह से कोरोना अभियान संभालने वाले वरिष्ठ आईएएस कोरोना पॉजिटिव, एसजीपीजीआई में भर्ती कराए गए अपर मुख्य सचिव
उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद कोविड-19 संक्रमित पाये गये हैं और उन्हें राजधानी के संजय गांधी आर्युविज्ञान संस्थान (एसजीपीजीआई) में भर्ती कराया गया है।एसजीपीजीआई के निदेशक...
Dinesh Rathour भाषा।, लखनऊ।Tue, 3 Nov 2020 03:02 PM
उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद कोविड-19 संक्रमित पाये गये हैं और उन्हें राजधानी के संजय गांधी आर्युविज्ञान संस्थान (एसजीपीजीआई) में भर्ती कराया गया है।एसजीपीजीआई के निदेशक प्रो आर के धीमान ने मंगलवार को 'भाषा' को बताया, अपर मुख्य सचिव अमित मोहन प्रसाद के कोरोना वायरस संक्रमित होने का पता चलने के बाद उन्हें सोमवार को एसजीपीजीआई में भर्ती कराया गया। उनकी हालत ठीक है, वरिष्ठ डॉक्टरों की एक टीम लगातार उनकी स्थिति पर नजर रख रही है। गौरतलब है कि वरिष्ठ आईएएस अधिकारी प्रसाद पिछले आठ माह से कोविड-19 रोधी अभियान की कमान संभालते आ रहे हैं।
पाएं Lucknow news , Prayagraj News , Varanasi News , Azamgarh News ,Gorakhpur News , Kanpur News , Aligarh News से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में | लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज , एजुकेशन न्यूज़ , धर्म ज्योतिष , राशिफल , और पंचांग पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।