अभिनेत्री अमीषा पटेल अग्रिम जमानत लेने मुरादाबाद पहुंचीं, जिला जज की कोर्ट में अर्जी, दो को होगी सुनवाई
11 लाख लेकर डांस कार्यक्रम में न आने के मामले में अभिनेत्री अमीषा पटेल अपने खिलाफ दर्ज मामले में अग्रिम जमानत लेने मुरादाबाद पहुंची हैं। उन्होंने जिला जज की अदालत में अर्जी दी है। दो को सुनवाई होगी।
फिल्म अभिनेत्री अमीषा पटेल की अग्रिम जमानत की अर्जी बुधवार को जिला जज की अदालत में दाखिल की गई है। गबन के आरोप में फंसी सिने तारिका की जमानत अर्जी पर दो फरवरी को सुनवाई होगी। अदालत ने थाने से आख्या मांगी है। साथ ही लोअर कोर्ट से रिकार्ड भी मांगा गया है। कोर्ट में वादी की ओर से पंकज शर्मा हाजिर हुए। कोर्ट में परिवाद के बाद एसीजेएम कोर्ट ने अमीषा पटेल के खिलाफ 11 फरवरी, 2017 को जमानती वारंट जारी किया गया।
वारंट के सात साल बाद मंगलवार को अमीषा पटेल गुपचुप तरीके से मुरादाबाद कचहरी पहुंचीं। यहां अपने वकील अभिषेक शर्मा के चैंबर पर अग्रिम जमानत प्रार्थना पत्र पर हस्ताक्षर किए। अधिवक्ता अभिषेक शर्मा का कहना है कि जिला जज की अदालत में अग्रिम जमानत प्रार्थना पत्र दाखिल किया गया।
गदर फिल्म की हेरोइन अमीषा पटेल के खिलाफ गबन का आरोप है। मुरादाबाद की ड्रीम विजन इवेंट कम्पनी स्वामी पवन वर्मा ने कोर्ट में अमीषा पटेल और अन्य के खिलाफ परिवाद दाखिल किया था। कहा गया कि 16 नवंबर 2017 को मुरादाबाद में वैवाहिक समारोह में नृत्य कार्यक्रम के लिए बुलाया गया था। इसके लिए सिने तारिका को 11 लाख रुपये बतौर एडवांस दिए गए, लेकिन कार्यक्रम से पहले दो लाख रुपये की और डिमांड की गई। आरोप है कि एडवांस की रकम लेने के बाद भी सिने तारिका समारोह में नहीं आई। रकम पीआर कम्पनी के मालिक राजकुमार गोस्वामी के जरिये अमीषा पटेल के पीए सुरेश परमार और अहमद शरीफ के द्वारा दी गई थी।
डीजीसी नितिन गुप्ता और एडीजीसी संजीव अग्रवाल का कहना है कि अमीषा पटेल की ओर अग्रिम जमानत प्रार्थना पत्र दाखिल हुआ है। इस पर अदालत ने लोअर कोर्ट से पत्रावली तथा थाने से आख्या मांगी है। जमानत अर्जी पर दो फरवरी को सुनवाई की जाएगी।