Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Active cases crossed 1100 in UP 213 new cases confirmed in 24 hours two infected died

यूपी में 1100 के पार हुए एक्टिव केस, 24 घंटे में 213 नए मामलों की पुष्टि, दो संक्रमित की मौत

अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया है कि प्रदेश में शनिवार को 1,13,162 सैम्पल की जांच की गई। अब तक कुल 11,06,04,323 सैम्पल की जांच की जा चुकी है।

Dinesh Rathour लखनऊ। प्रमुख संवाददाता, Sun, 24 April 2022 10:36 PM
share Share

यूपी में कोरोना के 213 नए केस मिले हैं। इन नए केसों के साथ ही प्रदेश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 1119 हो गई है। रविवार को जारी स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में इलाज के बाद 133 लोग कोरोना से ठीक हुए। इस अवधि में बाराबंकी जिले में कोरोना के दो मरीजों की मृत्यु भी रिपोर्ट की गई है। 

अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया है कि प्रदेश में शनिवार को 1,13,162 सैम्पल की जांच की गई। अब तक कुल 11,06,04,323 सैम्पल की जांच की जा चुकी है। पिछले 24 घंटे में 133 लोग तथा अब तक कुल 20,48,188 लोग कोविड से ठीक हुए हैं।

उन्होने बताया कि प्रदेश में कोरोना के कुल 1199 एक्टिव मामले है। उन्होंने बताया है कि कोविड वैक्सीनेशन का कार्य निरंतर किया जा रहा है। शनिवार को 4,93,353  वैक्सीन की डोज दी गई। अब तक कुल 31,08,34,836 वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है। कोरोना के सबसे अधिक मामले गौतमबुद्धनगर में 98 हैं। गाजियाबाद में 56, लखनऊ में 10, आगरा में 15 तथा मेरठ में 08 कोरोना के एक्टिव केस हैं। 
 


 

अगला लेखऐप पर पढ़ें