Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Action taken within 24 hours on CM Yogi s orders officers arrived with bulldozers three houses demolished

सीएम योगी की नाराजगी पर फास्ट हुए डीएम-एसपी, गरजा बुलडोजर, हत्यारोपियों के मकान ध्वस्त

बलिया में रोहित पांडेय हत्याकांड के तीन आरोपियों के पक्के निर्माण को पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने मंगलवार को ध्वस्त करा दिया। सोमवार को ही सीएम योगी ने डीएम-एसपी पर नाराजगी जताई थी।

Yogesh Yadav हिन्दुस्तान, बांसडीह (बलिया)Tue, 23 July 2024 07:33 PM
share Share

बलिया में रोहित पांडेय हत्याकांड के तीन आरोपियों के पक्के निर्माण को पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने मंगलवार को ध्वस्त करा दिया। जिन आरोपियों पर कार्रवाई हुई है, उनमें रोहित यादव उर्फ राइडर के अलावा शेखर यादव और अंकित यादव हैं। कोतवाली के सामने दिनदहाड़े हुई हत्या में पुलिस ने सात के खिलाफ केस दर्ज किया है। सोमवार को आजमगढ़ में हुई समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बलिया के डीएम-एसपी को इस बाबत सख्त निर्देश भी दिए थे। 

मंगलवार को दरांव गांव में बांसडीह-सहतवार मार्ग के मुख्य किनारे स्थित तीन आरोपियों के मकानों आदि की पैमाइश की गई। इसके बाद सरकारी जमीन में हुए निर्माण को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया गया। पुलिस के अनुसार नापी में मुख्य आरोपी रोहित यादव उर्फ राइडर, शेखर यादव व अंकित यादव के मकान का कुछ हिस्सा लोक निर्माण विभाग की जमीन पर बना पाया गया।

चिह्नित करने के बाद बुलडोजर से गिरा दिया गया। टीम ने पिंडहरा गांव में भी दो आरोपियों के यहां जाकर जांच-पड़ताल की। हालांकि वहां पर फिलहाल कोई कार्रवाई नहीं की गई है। इस मौके पर एसडीएम अभिषेक प्रियदर्शी, सीओ प्रभात कुमार, तहसीलदार निखिल शुक्ल, कोतवाल संजय सिंह के साथ ही लोक निर्माण विभाग के इंजीनियर आदि थे।

मुख्य आरोपी समेत दो ने किया कोर्ट में सरेंडर
बलिया, संवाददाता। बांसडीह के चर्चित रोहित हत्याकांड के मुख्य आरोपी समेत दो आरोपियों ने मंगलवार को कोर्ट में आत्मसमर्पण कर दिया। जबकि दो अन्य आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। इस मामले में सात के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है। तीन आरोपी अभी पुलिस की पकड़ से दूर हैं। बांसडीह के दक्षिणटोला निवासी रोहित पांडेय की शनिवार की सुबह बांसडीह कोतवाली के पास सरेराह धारदार हथियार से हत्या कर दी गई थी।

अगला लेखऐप पर पढ़ें