देवरिया नरसंहार में एक्शन जारी; गांव में हथियारों के 12 लाइसेंस सस्पेंड; गुस्सैल असलहाधारियों की बनी लिस्ट
देवरिया नरसंहार में नौ और लोगों के असलहों का लाइसेंस डीएम ने सस्पेंड कर दिया है। इसके साथ ही एसपी की रिपोर्ट पर अब तक इस गांव के 12 लोगों के असलहों का लाइसेंस निलंबित किया जा चुका है।
Deoria Massacre: जमीन के विवाद को लेकर दो अक्टूबर को देवरिया में हुए नरसंहार के बाद कार्रवाईयों का सिलसिला लगातार जारी है। फतेहपुर के नौ और लोगों के असलहों का लाइसेंस मंगलवार को डीएम ने सस्पेंड कर दिया है। इसके साथ ही अब तक इस गांव के 12 लोगों के असलहों का लाइसेंस निलंबित किया जा चुका है। एसपी की रिपोर्ट पर जिलाधिकारी ने असलहों के लाइसेंस को निलंबित किया है। इसके पहले गांव के तीन लोगों के असलहों का लाइसेंस निलंबित किया गया गया था।
रूद्रपुर के फतेहपुर में भूमि विवाद में 2 अक्तूबर को पहले पूर्व जिला पंचायत सदस्य प्रेमचंद यादव और उसके बाद उनके परिजनों, समर्थकों ने सत्यप्रकाश दूबे समेत उनके परिवार के पांच लोगों की हत्या कर दी गयी। इस मामले में सत्यप्रकाश की बेटी शोविता की तहरीर पर पुलिस ने 27 नामजद तथा 50 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया। इस हत्याकांड में असलहे का भी प्रयोग किया गया था। इसकी पुष्टि होने तथा गांव में तनाव को देखते हुए पुलिस ने असलहों के लाइसेंस वालों की सूची बनाने में जुट गयी।
रूद्रपुर कोतवाली पुलिस ने पिछले सप्ताह कुद लाइसेंसी असलहा रखने वालों की सूची पुलिस अधीक्षक को भेजी। पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने फतेहपुर के दस लोगों का लाइसेंस निलंबित करने को डीएम को रिपोर्ट भेजी। एसपी की रिपोर्ट पर डीएम अखंड प्रताप सिंह ने मंगलवार को फतेहपुर निवासी मृतक प्रेमचंद यादव की राइफल, उमेश यादव व कन्हैया की बंदूक, निशांत सिंह का राइफल, रामनगीना सिंह की बंदूक, चन्द्र प्रकाश यादव की दोनाली बंदूक, विरेन्द्र कुमार निषाद की राइफल, कमलेश कुमार का पिस्टल, शारदा यादव की बंदूक का लाइसेंस निलंबित कर दिया।
जबकि नीरज सिंह के बंदूक का लाइसेंस नंबर गलत होने से उसे वापस कर दिया गया। इसके साथ ही अब-तक गांव के 12 लोगों के असलहों का लाइसेंस सस्पेंड किया जा चुका है। गांव में सामूहिक हत्याकांड व तनावपूर्ण माहौल को देखते हुए शांति व्यवस्था बनाये रखने को प्रशासन ने असलहों का लाइसेंसन निलंबित किया है। इसमें कुछ ऐसे लोगों का नाम शामिल हैं जिनके खिलाफ हत्याकांड में केस दर्ज है।
तीन लाइसेंस पहले ही हो चुुके हैं निलंबित
रूद्रपुर कोतवाली पुलिस ने पिछले सप्ताह लाइसेंसी असलहा रखने वालों की सूची पुलिस अधीक्षक को भेजी। पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा ने फतेहपुर के तीन लोगों का लाइसेंस निलंबित करने की संस्तुति डीएम से की। एसपी की रिपोर्ट के आधार पर जिलाधिकारी अखंड प्रताप सिंह ने फतेहपुर निवासी गेंदालाल यादव व जेल में बंद हत्यारोपी अनिरूद्ध यादव की बंदूक तथा अभय यादव के पिस्टल का लाइसेंस निलंबित कर दिया है।