Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Action against Amethi Sanjay Gandhi Hospital for negligence Brajesh Pathak hits back at Ajay Rai

लापरवाही पर अमेठी संजय गांधी अस्पताल पर कार्रवाई ब्रजेश पाठक का अजय राय पर पलटवार

संजय गांधी अस्पताल पर यूपी में सियासत शुरू हो गई है। यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय के आरोपों पर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि लापरवाही पर कार्रवाई की गई है।

Deep Pandey हिन्दुस्तान, लखनऊThu, 21 Sep 2023 12:41 PM
share Share

अमेठी के मुंशीगंज तहसील स्थित संजय गांधी अस्पताल पर यूपी में सियासत शुरू हो गई है। यूपी कांग्रेस अध्यक्ष अजय राय के आरोपों पर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने पलटवार किया है। ब्रजेश पाठक ने अपने बयान में पूरे मामले की जांच कमेटी ने की। रिपोर्ट में लापरवाही सामने आने पर कार्रवाई की गई। ब्रजेश पाठक ने कहा कि महिला की मौत दुखद है। उन्होंने कहा कि किसी भी सूरत लापरवाही बर्दाश्त की नहीं किया जाएगा। प्रदेशभर में अवैध व लापरवाह अस्पतालों पर कार्रवाई की जाएगी। 

दरअसल, संजय गांधी अस्पताल मुंशीगंज में इलाज के दौरान डाक्टरों की लापरवाही से हुई महिला की मौत के मामले में पुलिस ने मृतका के पति की तहरीर पर अस्पताल के सीईओ व तीन डाक्टरों के विरुद्ध गैर इरादतन हत्या का मुकदमा दर्ज किया है। वहीं शनिवार की रात आठ बजे से अस्पताल गेट पर मृतका का शव रखकर प्रदर्शन कर रहे परिजन व ग्रामीणों ने रविवार की सुबह चार बजे प्रदर्शन समाप्त कर दिया। जिसके बाद शव घर ले जाकर अंतिम संस्कार कर दिया गया। उधर, प्रदेश के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने ट्वीट कर चिकित्सालय प्रशासन को क्लीनिकल एक्ट के तहत अस्पताल प्रशासन को नोटिस निर्गत कर स्पष्टीकरण तलब करने का निर्देश दिया है। साथ ही अस्पताल में नए मरीजों को भर्ती किए जाने पर रोक लगा दिया है। जांच के बाद अस्पताल को सील कर दिया गया। 

अजय राय ने सीएम योगी को लिखा लेटर

अमेठी के मुंशीगंज तहसील स्थित संजय गांधी अस्पताल के पंजीकरण को रद्द करने के आदेश पर कांग्रेस ने नाराजगी व्यक्त की है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने इसके लिए सीएम योगी आदित्यनाथ को बुधवार को पत्र लिखकर पंजीकरण रद्द करने संबंधी आदेश को तत्काल निरस्त करने की मांग की है।
 

अगला लेखऐप पर पढ़ें