Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़accused dies in custody of up stf health deteriorated just after arrest trauma center medical college

यूपी एसटीएफ की हिरासत में आरोपी की मौत, बेटी बोली-अफसर गुहार सुन लेतेे तो जिंदा होते पापा

Death in Custody: यूपी एसटीएफ ने आरोपी को उसके घर से रविवार शाम गिरफ्तार कर लिया। घर से निकलते ही उसकी हालत बिगड़ गई। उसे पहले ट्रामा सेंटर फिर मेडिकल कॉलेज ले जाया गया लेकिन तब तक उसकी मौत हो गई।

Ajay Singh हिन्‍दुस्‍तान, प्रतापगढ़Mon, 18 March 2024 06:41 AM
share Share

Death in Custody of UP STF: लखनऊ में दर्ज एनडीपीएस के मुकदमे में वांछित युवक को एसटीएफ ने प्रतापगढ़ के सांगीपुर के लखहरा गांव स्थित उसके घर से रविवार शाम गिरफ्तार कर लिया। घर से निकलते ही उसकी हालत बिगड़ गई। एसटीएफ के लोग उसे लालगंज ट्रामा सेंटर ले गए। वहां से मेडिकल कॉलेज लाया गया लेकिन तब तक उसकी मौत हो गई। आरोपी की बेटी ने एसटीएफ टीम पर आरोप लगाया है कि हॉस्पिटल का पर्चा और दवाएं दिखाने के बावजूद उन्‍होंने आरोपी की तबीयत का ख्‍याल नहीं रखा। उसे जबरन लेकर चलेे गए जिसकी वजह से उसकी जान चली गई।  

लखहरा गांव निवासी अजय सिंह उर्फ शक्ति सिंह (उम्र 45 वर्ष) करीब पांच साल पहले दिल्ली से आकर घर रहने लगा। यहां वह मछली और सुअर पालन का काम करता था। रविवार शाम करीब चार बजे लखनऊ एसटीएफ की टीम उसके घर पहुंची। लखनऊ में दर्ज एनडीपीएस के एक मामले में उसे वांछित बताते हुए गिरफ्तार कर लिया।

सांगीपुर से उसे गाड़ी में बैठाकर निकलते ही उसके सीने में दर्द होने लगा तो उसे लालगंज ट्रामा सेंटर ले जाया गया। वहां से मेडिकल कॉलेज ले जाया गया लेकिन उसकी मौत हो गई। एसटीएफ के लोग शव पोस्टमार्टम हाउस भेजकर चले गए। परिजनों को घटना की जानकारी देर से हुई तो वे अजय के बीमार होने की स्थिति में एसटीएफ पर जबरन ले जाने का आरोप लगाने लगे।

दिखाई दवा और हॉस्पिटल का पर्चा, पर नहीं माने

एसटीएफ की हिरासत में अजय सिंह की मौत की खबर मिलते ही परिजनों में कोहराम मच गया। अजय की पत्नी चंद्रा और दो बेटियां घर पर मौजूद थीं। जबकि दो बेटियां दिल्ली में रह रही हैं। अजय के दूसरे नंबर की बेटी अम्मू ने बताया कि उसके पिता का कोरोना काल में हार्ट का ऑपरेशन हुआ था। एसटीएफ के लोगों को उसने ले जाने से रोका। बताया कि उसके पिता के हार्ट का ऑपरेशन हुआ है। उन्हें हॉस्पिटल का पर्चा और दवाएं भी दिखाई। एसटीएफ के लोग फिर भी नहीं माने। दवा और पर्चा लेकर उन्हें गाड़ी में बैठाया और चले गए। अम्मू ने कहा कि एसटीएफ के लोग उसकी गुहार सुन लेते तो उसके पिता आज जिन्दा होते।

क्‍या बोले अधिकारी 
एसपी सतपाल अंतिल ने कहा कि लखनऊ के मुकदमे में वांछित होने पर एसटीएफ के लोग आए थे। ले जाते समय उसकी तबीयत बिगड़ी तो लालगंज ले जाया गया। वहां से मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया लेकिन यहां मृत घोषित कर दिया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट होगा।

अगला लेखऐप पर पढ़ें