Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़accident on expressway near kaunauj expressway 8 people die

कानपुर: कन्नौज के निकट एक्सप्रेस-वे पर बड़ा हादसा, 8 लोगों की मौत

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर बुधवार की सुबह बड़ा हादसा हो गया। राजस्थान के अलवर से सीतापुर के नैमिषारण्य तीर्थ जा रहा श्रद्धालुओं का जत्था हादसे का शिकार हो गया। हादसे में आठ श्रद्धालुओं की मौके पर ही...

हिन्दुस्तान टीम कन्नौज Wed, 11 July 2018 10:55 AM
share Share
Follow Us on

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर बुधवार की सुबह बड़ा हादसा हो गया। राजस्थान के अलवर से सीतापुर के नैमिषारण्य तीर्थ जा रहा श्रद्धालुओं का जत्था हादसे का शिकार हो गया। हादसे में आठ श्रद्धालुओं की मौके पर ही मौत हो गई। इसमें तीन महिलाएं व  तीन बच्चे भी हैं। जबकि तीन और लोग गंभीर रूप से ज़ख़्मी हुए हैं। सभी को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। 

एक्सप्रेस-वे पर ये हादसा तिर्वा और तालग्राम इलाके में हुआ। एक ही परिवार के 12 लोग बोलेरो पर सवार थे। सभी लोग राजस्थान के अलवर जिले से बुलेरो से सीतापुर जिले के नैमिषारण्य चक्र तीर्थ स्थान जा रहे थे। सुबह क़रीब चार बजे कंटेरनर ने बुलेरो में टक्कर मारी। इससे तीन लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। जबकि पांच अन्य की मौत इलाज के दौरान हो गई। घटना की सूचना मिलते ही जिले के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे। हादसे में घायलों को इलाज एक लिए मेडिकल कालेज में भर्ती कराया  गया है।

अगला लेखऐप पर पढ़ें