Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़Accident on Agra-Lucknow expressway four killed

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर हादसा, कार सवार चार लोगों की मौत

आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर रविवार देर रात बस चालक की लापरवाही तेज रफ्तार कार बस में घुस गई। हादसे में कार सवार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि बस में बैठी सात सवारियां गंभीर रूप से घायल हो गईं।...

हिन्दुस्तान टीम कानपुरMon, 26 Nov 2018 01:15 PM
share Share

आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर रविवार देर रात बस चालक की लापरवाही तेज रफ्तार कार बस में घुस गई। हादसे में कार सवार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि बस में बैठी सात सवारियां गंभीर रूप से घायल हो गईं। हादसे की जानकारी मिलते ही एक्सप्रेस-वे की एंबुलेंस और बिल्हौर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को बिल्हौर सीएचसी में भर्ती कराया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद सभी को तिर्वा मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया।

आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर रविवार रात अयोध्या से एक बस लौट रही थी। बस को अरौल कट से नीचे उतरकर जीटी रोड पर जाना था, लेकिन बस चालक की लापरवाही से बस दो किमी. आगे पहुंच गई। बस चालक को जानकारी होने पर उसने एक्सप्रेस-वे पर ही बगैर आगे-पीछे देखे बस मोड़ना शुरू कर दी। एक्सप्रेस-वे पर बस बेड़ी-बेड़ी होते ही एक लखनऊ से आ रही तेज रफ्तार एसयूवी कार बस में सीधे टक्कर मारने के बाद डिवाइडर में घुस गई। इतनी भीषण टक्कर हुई की कार सवार चार लोगों की मौके पर ही दम तोड़ दिया। जबकि बस में बैठी सात सवारियां गंभीर रूप से घायल हो गईं। सूचना पर एक्सप्रेस-वे की एंबुलेंस और बिल्हौर इंस्पेक्टर ज्ञान सिंह, एसपी ग्रामीण प्रद्युम्न सिंह और सीओ बिल्हौर भगवान सिंह मौके पर पहुंचे। हादसे में घायलों को राजकीय मेडिकल कालेज जनपद कन्नौज मे भर्ती कराया गया। जहां सभी की हालत सामान्य है। मृतक व घायलों के परिजनो को फोन पर हादसे की जानकारी दी गई।
घायलों को कन्नौज मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया
एसपी ग्रामीण प्रद्युम्न सिंह ने बताया कि आगरा लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर रात 1:40 बजे तेज बस चालक की लापरवाही से तेज रफ्तार एसयूवी कार बस में टक्कर मारने के बाद डिवाइडर से टकरा गई। हादसे में कार सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि बस में बैठे सात लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को कन्नौज मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। जबकि मृतकों के परिजनों को फोन पर हादसे की जानकारी दी गई है।

बस चालक की लापरवाही से चार घरों के चिराग बुझे
बस चालक की घोर लापरवाही के चलते ही एक्सप्रेस-वे पर भीसण हादसा हुआ। बस चालक को अरौल कट पर उतरना था लेकिन लापरवाही से दो किमी. हाईवे पर आगे पहुंच गया। इसकी जानकारी होते ही ड्राइवर आगे बढ़कर कट से मोड़ने की बजाय मौके पर ही बस से यू-टर्न लेने लगा। इस दौरान लखनऊ की तरफ से आ रही तेज रफ्तार एसयूवी कार सीधे बस में टक्कर मारते हुए डिवाइडर में घुस गई। अचानक बस सामने आने से कार चालक तेज रफ्तार कार को नियंत्रित नहीं कर सका और बस में टक्कर मारते हुए डिवाइडर में घुस गया। हादसा इतना भीषण था कि कार सवार चार लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।

कार से ढाई लाख रुपये, पांच मोबाइल बरामद
एसपी ग्रामीण ने बताया कि एसयूपी कार से तलाशी के दौरान मृतकों के पांच मोबाइल और ढाई लाख रुपये बरामद हुआ है। इसकी भी जानकारी मृतकों के परिजनों को दे दी गई है। मौके पर पहुंचने के बाद रुपये और मोबाइल मृतकों के परिजनों के सुपुर्द कर दिया जाएगा।
मृतकों के नाम
1-अरविंद कुमार (30), पुत्र सुरेन्द्र प्रताप सिंह नि0-बनौता थाना मकेट जिला साहरंग-बिहार
2.विकास लगभग (29), पुत्र अरूण कुमार नि0-113 कृष्णा नगर दिल्ली
3.मनोज कुमार (31), पुत्र कनिक लाल नि0-13 आनन्दबिहार दिल्ली (ड्राइवर)
4.चंदन (28), पुत्र मुरारी लाल श्रीवास्तव नि0 गीता कालोनी दिल्ली
घायलों के नाम
1-उपेन्द्र (32), पुत्र कामेन्द्र नि0 मणपुर थाना इंदरगढ जनपद कन्नौज
2-प्रदीप कुमार (28), पुत्र कामेन्द्र नि0 मणपुर थाना इंदरगढ जनपद कन्नौज
3-रामेश्वर दयाल (61), पुत्र गोवर्धन नि0 गुदारा थाना इंदरगढ़ जनपद कन्नौज
4-भारत सिंह (30), पुत्र पुत्तू लाल नि0 उपरोक्त 
5-विपिन (28), पुत्र श्रीकृष्ण नि0 उपरोक्त
6-लाराम लगभग (55), पुत्र राधेलाल नि0 उपरोक्त
7-प्रताप (30), पुत्र पथराखन नि0 उपरोक्त

अगला लेखऐप पर पढ़ें