Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़accident on agra lucknow express way bus car hits each other two died five injured

आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर हादसा: टायर फटने से बेकाबू बस डिवाइडर पर चढ़ी, पीछे से कार की हुई टक्‍कर, दो की मौत, पांच घायल

दिल्ली से सवारियों को लेकर बिहार के मुज़फ्फरपुर जा रही एक प्राइवेट बस आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर हादसे का शिकार हो गई। टायर फटने से अनियंत्रित हुई बस डिवाइडर से टकरा गई। बस से उतर कर लोग उसमें हुए...

Ajay Singh हिन्‍दुस्‍तान टीम , कन्‍नौज Sat, 10 Oct 2020 10:52 AM
share Share

दिल्ली से सवारियों को लेकर बिहार के मुज़फ्फरपुर जा रही एक प्राइवेट बस आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे पर हादसे का शिकार हो गई। टायर फटने से अनियंत्रित हुई बस डिवाइडर से टकरा गई। बस से उतर कर लोग उसमें हुए नुकसान को देखने लगे, इसी बीच पीछे से आई एक तेज रफ्तार कार भी अनियंत्रित होकर बस में जा घुसी। हादसे में दो लोगों की मौत हो गई। पांच को नाज़ुक हालत में मेडिकल कॉलेज से कानपुर भेजा गया है।

शनिवार की सुबह यह हादसा एक्सप्रेस-वे पर तिर्वा कोतवाली क्षेत्र के बनपुरा गांव के सामने हुआ। बताया जा रहा है कि दिल्ली से सवारियां लेकर मुज़फ्फर पुर जा रही बस का टायर फटने से अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। टायर फटने से बस में सवार मुजफ्फरपुर के महदैया गांव निवासी राकेश कुमार ठाकुर नीचे उतरकर देखने लगा, तभी पीछे से आ रही कार भी अनियंत्रित हो गई। कार ने नीचे खड़े राकेश कुमार ठाकुर को कुचल दिया और डिवाइडर से टकराकर पलट गई। इससे राकेश कुमार ठाकुर गंभीर रूप से घायल हो गए। कार सवार पश्चिम बंगाल की सिलीगुड़ी के जेगाओं निवासी शबीना बीबी भी गंभीर रूप से घायल हो गई। इसके अलावा कार सवार सीताराम, विशाल, दुर्गा शर्मा भी गंभीर रूप से घायल हो गए। बस सवार शौकत अली व अमीरुल्ला भी घायल हो गए।

यूपीडा के कर्मी मौके पर पहुंचे और घायलों को एंबुलेंस से राजकीय मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। वहां इलाज के दौरान बस सवार राकेश ठाकुर व कार सवार शबीना की मौत हो गई। तिर्वा कोतवाली पुलिस ने क्षतिग्रस्त बस व कार को कब्जे में लेकर कोतवाली में खड़ा करवा दिया। दोनों शव को मोर्चरी में रखवा दिया है। पांच घायलों की हालत गंभीर होने पर उनको कानपुर रेफर कर दिया गया।

अगला लेखऐप पर पढ़ें