Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़accident in unnao on lucknow agra expressway tanker rammed into double decker sleeper bus from behind deaths injured

Unnao Accident: बिहार से दिल्ली जा रही बस का उन्‍नाव में भीषण हादसा, 18 की मौत और 19 जख्मी; एक्सप्रेसवे पर दूध की गाड़ी से टक्कर

Unnao Accident: लखनऊ आगरा एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसा हो गया। इसमें स्‍लीपर बस सवार 18 लोगों की मौत हो गई। 19 लोग घायल हैं। यह बस बिहार के मोतिहारी से मंगलवार की शाम दिल्‍ली के लिए रवाना हुई थी।

Ajay Singh हिन्‍दुस्‍तान , उन्‍नावWed, 10 July 2024 09:45 AM
share Share
Follow Us on

Unnao Accident: यूपी के उन्‍नाव में लखनऊ आगरा एक्सप्रेसवे पर बुधवार की सुबह बड़ा हादसा हो गया। बिहार के मोतिहारी से दिल्‍ली जा रही एक स्‍लीपर बस ने पीछे से दूध केे टैंकर में जोरदार टक्‍कर मार दी। इसमें लगभग आधी बस बुरी तरह क्षतिग्रस्‍त हो गई। बस और टैंकर दोनों एक्सप्रेस-वे पर पलट गए। इस भीषण सड़क हादसे में बस में सवार 18 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। 19 लोग घायल हो गए हैं।सभी घायलों को बांगरमऊ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया। हादसे के बाद चारों तरफ चीख-पुकार मच गई। मौके पर पहुंची पुलिस स्‍थानीय लोगों की मदद से रेस्‍क्‍यू कर घायलों को अस्‍पताल पहुंचाया। 

हादसे की शिकार हुई बस बिहार के मोतिहारी जिले के पिपरा कोठी से मजदूरों को लेकर दिल्ली के भजनपुरा के लिए मंगलवार की शाम 5 बजे रवाना हुई थी। बुधवार की सुबह 5 बजे के करीब स्लीपर बस बेहटा मुजावर थाना क्षेत्र में आगरा- लखनऊ एक्सप्रेसवे पर किलोमीटर संख्या 247 पर गांव गढ़ा के पास पहुंची। पुलिस का कहना है कि ड्राइवर बस को लापरवाही से चला रहा था। उसने बाईं ओर से ओवरटेक करने के चक्‍कर में पीछे से टैंकर में टक्‍कर मार दी। करीब आधी बस बुरी तरह क्षतिग्रस्‍त हो गई है। 

टैंकर से टकराने के बाद बस बेकाबू होकर पलट गई। टैंकर भी पलट गया। हादसे के बाद हाहाकार मच गया। घायलों के बीच से चारोंं तरफ चीख-पुकार मच गई। बस के बचे हुए लोग मदद के लिए पुकार रहे थे। आसपास के लोगों ने किसी तरह उन्‍हें बाहर निकालने की कोश‍िश की। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने कई लोगों को रेस्क्यू कर अस्‍पताल पहुंचाया। 

मोर्चरी में रखे गए 18 शव

अभी तक 18  के शव मोर्चरी में रखे गए हैं। मरने वालों में 14 पुरुष, दो महिलाएं, एक लड़का और एक लड़की शामिल है। 19 लोग घायल बताए जा रहे हैं। इनमें से कुछ की हालत गंभीर बताई जा रही है। कई लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल भेजने की तैयारी की जा रही है। स्थानीय प्रशासन रेस्क्यू में जुटा हुआ है। मरने वालों की शिनाख्‍त अभी नहीं की जा सकी है।

सीएम योगी ने जताया दुख 

उन्‍नाव हादसे पर सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने दुख जताया है। उन्‍होंने जिला प्रशासन के अधिकारियों को मौके पर पहुंचकर राहत कार्य में तेजी लाने और घायलों का समुचित इलाज सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। सोशल मीडिया प्‍लेटफार्म 'एक्‍स' पर एक पोस्‍ट में उन्‍होंने लिखा, 'जनपद उन्नाव में सड़क दुर्घटना में हुई जनहानि अत्यंत दुःखद एवं हृदय विदारक है। मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं। प्रभु श्री राम से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान एवं घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें।'

अगला लेखऐप पर पढ़ें