दो ट्रकों में आमने-सामने की भिड़ंत से लगी आग, युवक की जलकर मौत
अमेठी जिले में फुरसतगंज नहर कोठी चौराहे के समीप रविवार सुबह दो ट्रकों में आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। हादसे में दोनों ट्रकों में आग लग गई। इस दौरान एक युवक की जल कर मौत हो गई। बाकी लोग मौके से ट्रक...
Deep Pandey हिन्दुस्तान टीम, रायबरेली।Sun, 1 March 2020 12:50 PM
अमेठी जिले में फुरसतगंज नहर कोठी चौराहे के समीप रविवार सुबह दो ट्रकों में आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। हादसे में दोनों ट्रकों में आग लग गई। इस दौरान एक युवक की जल कर मौत हो गई। बाकी लोग मौके से ट्रक छोड़ कर फरार हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक राजेश पुत्र जगदीश निवासी डहरौली थाना अजगैन जनपद उन्नाव का शव बाहर निकलवाया। मौत की सूचना मिलने पर मृतक चालक के घर में कोहराम मचा हुआ है। फिलहाल पुलिस जांच पड़ताल में जुटी है।
पाएं Lucknow news , Prayagraj News , Varanasi News , Azamgarh News ,Gorakhpur News , Kanpur News , Aligarh News से जुड़ी ताजा खबरें हिंदी में | लेटेस्ट Hindi News, बॉलीवुड न्यूज , बिजनेस न्यूज , क्रिकेट न्यूज , एजुकेशन न्यूज़ , धर्म ज्योतिष , राशिफल , और पंचांग पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।