Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़A three-month bill will be revised if the reading meter in the check meter is incorrect

चेक मीटर में रीडिंग गलत मिली तो तीन महीने का बिल होगा संशोधित 

बिजली उपभोक्ता के परिसर में चेक मीटर में रीडिंग तेज चलती पायी जाती है तो विभाग द्वारा उसे तीन महीने के लिए संशोधित किया जाएगा। विभागीय अधिकारियों के मुताबिक इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई कोड 5.2 के तहत...

Deep Pandey हिन्दुस्तान टीम, लखनऊMon, 30 Nov 2020 12:37 PM
share Share
Follow Us on

बिजली उपभोक्ता के परिसर में चेक मीटर में रीडिंग तेज चलती पायी जाती है तो विभाग द्वारा उसे तीन महीने के लिए संशोधित किया जाएगा। विभागीय अधिकारियों के मुताबिक इलेक्ट्रिसिटी सप्लाई कोड 5.2 के तहत उपभोक्ता ने जिस दिन लिखित में शिकायत की है। उस तारीख से तीन महीने पहले से बिल संशोधित किया जाएगा। 

लेसा में हर महीने करीब पांच हजार लोग मीटर की रीडिंग तेज चलने की लिखित शिकायत करते हैं। इसके बाद विभाग द्वारा उपभोक्ता से मीटर कास्ट जमा कराकर परिसर में चेक मीटर लगाता है। फिर 15 दिन बाद चेक मीटर को उतारकर जांच की जाती है। यदि जांच रिपोर्ट में मीटर की रीडिंग तेज चलती पायी जाती है तो अधिशासी अभियंता स्तर से उपभोक्ता का बिजली बिल संशोधित किया जाता है। लेसा के मुख्य अभियंता (ट्रांसगोमती) प्रदीप कक्कड़ ने बताया कि यदि किसी उपभोक्ता को चेक मीटर की रिपोर्ट नहीं मिलती है तो 1912 पर शिकायत करनी चाहिए।

अगला लेखऐप पर पढ़ें