Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़A grand memorial of Mulayam Singh Yadav will be built in Saifai on 8 acres Akhilesh Yadav announced

मुलायम सिंह यादव का 8.3 एकड़ में भव्य स्मारक बनवाएगी सपा, अखिलेश यादव ने बताई जगह

सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने आज ऐलान किया है कि मुलायम सिंह की याद में समाजवादी पार्टी भव्य स्मारक बनाएगी। स्मारक की रूपरेखा में लोक कला की झलक दिखेगी।

Deep Pandey लाइव हिन्दुस्तान, लखनऊTue, 31 Oct 2023 09:05 AM
share Share

समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने आज ऐलान किया है कि मुलायम सिंह की याद में समाजवादी पार्टी भव्य स्मारक बनाएगी। स्मारक की रूपरेखा में लोक कला की झलक दिखेगी। मुलायम सिंह की सादगी और उनके राजनीतिक जीवन को स्मारक में दर्शाया जाएगा। 22 नवंबर को सैफई में स्मारक का शिलान्यास किया जाएगा। भव्य पार्क 8.3 एकड़ में से 4.5 एकड़ में फैला होगा।

अखिलेश यादव ने बताया कि स्मारक की बनावट जमीन से जुड़े हुए भारत के गौरव महान राजनेता मुलायम की सादगी और गुणवत्ता की झलक देखने को मिलेगी। स्मारक के चारों ओर एक लंबी दीर्घा का प्रबंध किया गया है जिससे समाधि स्थल तक पहुंचा जा सके। उन्होंने कहा कि समाधि स्थल भी अनेक दृश्यवालियों कला से दोनों तरफ सुसज्जित होगा। प्रवेश द्वार से समाधि तक पहुंचाने के लिए दृश्यवालियों की संख्या, चौक और प्रांगण होंगे। दोनों तरफ स्तंभों की योजना है। जिससे 10 दर्शकों को एक सुखद और शांति में वातावरण की अनुभूति हो। अखिलेश ने बताया कि नेता जी की एक कांसे की भव्य मूर्ति होगी।

अखिलेश यादव ने बताया कि भागार तक आवागमन के लिए चारों तरफ घास के मैदान होंगे। स्मृति सभागार में दर्शकों को नेताजी को श्रद्धांजलि देने की अनुमति होगी। इस स्थल के स्तंभों पर शिल्प कला सम्राट अशोक के युग की लुंबिनी मेरठ और इलाहाबाद की कला से प्रेरित और प्रतिबिंबित होगी। यह समाधि और स्मृति स्थल सफाई के लोगों को वही गौरव की अनुभूति प्रदान करेगा जो अमेरिका के लोगों को लिंकन के और जफरसन स्मारकों से गौरव प्राप्त होता है। 

सपा प्रमुख ने बताया कि इस स्मारक की योजना बहुत शानदार है। हर सुविधाओं को ध्यान में रखा गया है।  इसमें गाड़ी पार्किंग करने की पर्याप्त सुविधा होगी। आने-जाने की सुविधा होगी जिससे विशेष अवसरों पर पर्यटन को आने-जाने की सुविधा न हो। इस स्थल के परिधि में हर जन्म सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।
 

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख